PM मोदी ने बरसाए फूल तो गदगद हुए राम मंदिर बनाने वाले श्रमिक, जय श्रीराम की गूंज

Published : Jan 22, 2024, 04:11 PM ISTUpdated : Jan 22, 2024, 04:22 PM IST
pm modi meet workers of ram temple

सार

पीएम मोदी ने श्रमिकों से कहा, 'राम मंदिर का भव्य निर्माण बेहद अद्भुत काम है। अब हमें इस काम को और तेजी से बढ़ाना है। इसके साथ ही सावधानी भी बरतनी है। यह मंदिर अपने आप में ऐतिहासिक है औऱ इसे संवारने का काम आप सभी ने किया है।'

Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) राम मंदिर बनाने वाले श्रमिकों से मुलाकात की और उन पर फूल बरसाए। उन्होंने सभी श्रमजीवियों से कहा कि पूरे देश का आशीर्वाद औऱ शुभकामनाएं उनके साथ है। राम का काम करने में और भी तेजी और सावधानी के साथ आगे बढ़ना है। ताकि जल्दी से जल्दी यह काम पूरा हो सके। इस दौरान पीएम मोदी को अपने बीच पाकर सभी श्रमिक गदगद नजर आएं।

इतना भव्य राममंदिर आपने बनाया- पीएम

पीएम मोदी ने श्रमिकों से कहा कि 'आपने एक ऐसा काम किया है, जिसका सदियों से इंतजार था। आपने ही राम मंदिर को इतना भव्य बनाया है। आप सभी की प्रशंसा पूरा सनातन समाज कर रहा है। पूरे देश की का आशीर्वाद और शुभकामनाएं आपके साथ है।' पीएम ने कहा कि 'राम मंदिर का भव्य निर्माण बेहद अद्भुत काम है। अब हमें इस काम को और तेजी से बढ़ाना है। इसके साथ ही सावधानी भी बरतनी है। यह मंदिर अपने आप में ऐतिहासिक है औऱ इसे संवारने का काम आप सभी ने किया है।'

प्रभु राम का आशीर्वाद हमारे साथ- मोदी

इससे पहले पीएम मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की और सभी के सामने अपने भाव प्रकट किए। उन्होंने कहा, 'हमारे रामलला अब टेंट में नहीं भव्य मंदिर में रहेंगे। ये क्षण अलौकिक है और बताता है कि प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद हमारे साथ है। 22 जनवरी सिर्फ तारीख नहीं नए कालचक्र का उद्गम है। मंदिर निर्माण कार्य देखकर हर देशवासी में नया विश्वास पैदा हो गया है। आज हम सभी को राम का मंदिर मिला है, जिसका सदियों से इंतजार था।'

पीएम मोदी ने भगवान श्रीराम से मांगी क्षमा

प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं आज दैवीय अनुभव महसूस कर रहा हूं। इन दिव्य चेतनाओं को नमन करता हूं। प्रभु श्रीराम से क्षमा याचना भी करता हूं कि हमारे पुरुषार्थ और हमारे त्याग तपस्या में कुछ तो कमी थी जो इतनी सदियों तक यह कार्य संपन्न नहीं हो पाया है। आज वो कमी पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि कहने को तो बहुत कुछ है लेकिन कंठ अवरुद्ध है।'

ये भी पढ़ें

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा बाद अद्भुत, अलौकिक राम मंदिर की तस्वीरें

 

राम मंदिर गर्भगृह की INSIDE पिक्चर, देखें PM मोदी का विधि-विधान-PHOTOS

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ