सार

अयोध्या में आज यानी 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरा हुआ। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश की जनता को संबोधित किया। उन्होंने अपने वक्तव्य की शुरूआत में दोहे से की।

अयोध्या. अयोध्या में आज यानी 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरा हुआ। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश की जनता को संबोधित किया। उन्होंने अपने वक्तव्य की शुरूआत में दोहे से की।

रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे।

रघुनाथाय नाथाय सीतायाः पतये नमः॥

सीएम योगी ने बधाई दी

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रभु श्रीरामलला के भव्य- दिव्य और नव्य धाम में विराजने की आप सभी को कोटि-कोटि बधाई।

योगी बोले मेरे पास इस मौके के लिए शब्द नहीं

सीएम योगी ने कहा कि 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद रामलला अपनी सही जगह पर विराजे है। इस मौके पर अपनी भावानाएं व्यक्त करने के लिए शब्द नही है। मन भावुक है। मुझे ऐसा लगता है कि आप सब भी ऐसा ही अनुभव कर रहे होंगे। आज इस ऐतिहासिक और अत्यंत पावन अवसर पर भारत का हर नगर- हर गांव अयोध्याधाम है। हर मार्ग श्रीरामजन्मभूमि की ओर आ रहा है।

हम त्रेतायुग में आ गए

सीएम योगी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि हर मन में राम नाम हैं। हर आंख हर्ष और संतोष के आंसू से भीगा है। हर जुबां पर राम नाम है। रोम रोम में राम रमे हैं। पूरा देश राममय है। ऐसा लगता है हम त्रेतायुग में आ गए हैं।

पांच सौ साल का इंतजार खत्म हुआ

सीएम योगी ने आगे कहा कि आखिर भारत को इसी दिन का इंतेजार था। भावुक करने वाले इस दिन की प्रतीक्षा में लगभग पांच शताब्दियाँ बीत गईं, दर्जनों पीढियां अधूरी कामना लिए इस धराधाम से साकेतधाम में लीन हो गईं, लेकिन इंतेजार और संघर्ष लगातार जारी रहा।

योगी बोले- पीएम मोदी को दिल से आभार

यूपी के सीएम योगी पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारे इंतेजार की खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल से धन्यवाद। उन्होंने आगे कहा "प्रधानमंत्री जी! 2014 में आपके 'आगमन' के साथ ही भारतीय जनमानस कह उठा था... मोरे जियँ भरोस दृढ़ सोई। मिलिहहिं राम सगुन सुभ होई॥"

अयोध्या नए विकास के लिए अग्रसर

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या अब नए विकास के अवसर पर है। उन्होंने कहा कि आज यहां राम जी की पैड़ी, नया घाट, गुप्तार घाट, ब्रम्हकुंड, आदि विभिन्न कुंडों के कायाकल्प, संरक्षण, संचालन और रखरखाव का कार्य हो रहा है। रामायण परंपरा की 'कल्चरल मैपिंग' कराई जा रही है। नई अयोध्या पूरे विश्व के सनातन आस्थावानों, संतों, पर्यटकों, शोधार्थियों, जिज्ञासुओं के लिए प्रमुख केंद्र बनने की ओर बढ़ रही है।

सीएम योगी ने पीएम मोदी और मोहन भागवत को दिया खास तोहफा

समारोह के पहले सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को चांदी से बना रामलला के मंदिर का मॉडल दिया।

राम मंदिर अयोध्या से जुड़े अपडेट के लिए क्लिक करें