राम मंदिर: प्राण प्रतिष्ठा समारोह में वृद्ध को पड़ा दिल का दौरा, एयर फोर्स ने बचाई जान

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान 65 साल के रामकृष्ण श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ गया। एयर फोर्स की मेडिकल टीम ने उनकी जान बचाई।

Vivek Kumar | Published : Jan 22, 2024 1:31 PM IST / Updated: Jan 22 2024, 07:04 PM IST

अयोध्या। प्रभु श्रीराम अयोध्या के भव्य राम मंदिर में विराज गए हैं। सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ। इस दौरान 65 साल के एक वृद्ध को दिल का दौरा पड़ा। एयर फोर्स ने उनकी जान बचा ली।

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए करीब आठ हजार गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया था। इस दौरान किसी अतिथि की तबीयत बिगड़ने पर इलाज की भी व्यवस्था की गई थी। भारतीय वायु सेना की त्वरित प्रतिक्रिया टीम ने मोबाइल अस्पताल लगाया था।

रामकृष्ण श्रीवास्तव को पड़ा था दिल का दौरा

कार्यक्रम के दौरान इस अस्पताल की जरूरत पड़ गई। 65 साल के रामकृष्ण श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा। वह मंदिर परिसर के अंदर गिर गए। विंग कमांडर मनीष गुप्ता के नेतृत्व में उन्हें घटना के एक मिनट के भीतर बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

210/170 मिमी तक पहुंच गया था ब्लड प्रेशर

एयरफोर्स के डॉक्टरों ने रामकृष्ण श्रीवास्तव का इलाज किया और उनकी जान बचा ली। जांच के बाद पता चला कि श्रीवास्तव का ब्लड प्रेशर खतरनाक रूप से 210/170 मिमी के उच्च स्तर तक बढ़ गया था। एयरफोर्स की त्वरित प्रतिक्रिया टीम ने मौके पर उनका प्रारंभिक इलाज किया। मरीज की हालत स्थिर होने पर उन्हें आगे की निगरानी और विशेष देखभाल के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया। रामकृष्ण श्रीवास्तव की स्थिति स्टेबल है। उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है। मंदिर आने के समय उनकी सेहत ठीक थी। 

यह भी पढ़ें- PHOTOS: दीपों से जगमगाया सरयू घाट-हरि की पैड़ी, अयोध्या समेत पूरे देश में मन रही दिवाली

बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर एयरफोर्स की दो क्यूब-भीष्म मोबाइल अस्पतालों को अयोध्या में तैनात किया गया था। ये मोबाइल अस्पताल आपदा के वक्त काम आते हैं। इनमें इलाज की पूरी व्यवस्था रहती है।

यह भी पढ़ें- Watch Video: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद बोले PM मोदी-'राम आग नहीं हैं, राम ऊर्जा हैं-आइए और महसूस कीजिए'

Read more Articles on
Share this article
click me!