
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम पर की गई एक आपत्तिजनक पोस्ट ने पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना दिया है। महरुआ थाना क्षेत्र के सेहरा जलालपुर निवासी विजय कुमार द्वारा इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित इस वीडियो ने भाजपाइयों और सनातन धर्मावलंबियों में भारी रोषपैदा कर दिया है। ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे रामभक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य बताया है।
वीडियो सामने आने के बाद भाजपा खजुरी मंडल अध्यक्ष रानेश पांडेय के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता और ग्रामीण महरुआ थाने पहुंचे। वहां उन्होंने आरोपी के खिलाफ साक्ष्य समेत तहरीर देकर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। उनका कहना है कि इस प्रकार की हरकतें समाज में वैमनस्य फैलाने और धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश हैं, जिन्हें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
मंडल उपाध्यक्ष कमलेश सिंह की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी विजय कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की टीम ने कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी अभी तक फरार बताया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: लखनऊ-कानपुर के सफर में अब नहीं लगेंगे 3 घंटे, सिर्फ 50 मिनट पहुंचा देगी ये ट्रेन!
भाजपाइयों ने कहा कि यह कृत्य केवल एक व्यक्ति की गलती नहीं बल्कि समाज को बांटने और धार्मिक भावनाएं भड़काने की साजिश का हिस्सा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
यह भी पढ़ें: 21 साल का युवक और 15 साल की प्रेमिका, लखनऊ में कार के अंदर मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।