Priya Saroj से सगाई की खबरों के बीच Rinku Singh ने Instagram पर शेयर की ये पोस्ट

Published : Jan 22, 2025, 05:35 PM IST
rinku singh and priya saroj

सार

Rinku Singh Instagram Post: प्रिया सरोज से सगाई की खबरों के बीच रिंकू सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपने दिल की बात एक स्टोरी के जरिए शेयर की है।

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज के बीच जल्द ही शादी होने जा रही है। जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। प्रिया के पिता ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि दोनों का रिश्ता तय हो गया है और जल्दी ही शादी होने वाली है। अब इन सबके बीच रिंकू सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की है।

“उम्मीद नहीं विश्वास है..”

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ने अपने सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर की है। उन्होंने अपनी स्टोरी में लिखा, “उम्मीद नहीं विश्वास है कि जो होगा अच्छा होगा।” उनकी इस इंस्टाग्राम स्टोरी को लोग सगाई से जोड़ रहे हैं। एक मीडिया चैनल से बात करते हुए तूफान सरोज ने बताया कि रिंकू सिंह के पिता ने शादी की पहल की थी। उन्होंने कहा कि दोनों बच्चे शादी करना चाहते हैं. ऐसे में मैंने भी कहा कि दोनों की खुशी में ही हमारी खुशी है। उनके पिता ने बताया कि वे क्रिकेटर रिंकू सिंह के साथ लगभग 1 साल से बातचीत कर रहे हैं।

कौन हैं प्रिया सरोज?

राजनीतिक परिवार में पैदा हुई 25 साल की प्रिया सरोज 2024 में मछलीशहर संसदीय सीट से निर्वाचित होकर सबसे युवा सांसद बनीं हैं। प्रिया सरोज ने दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई की थी और वो सुप्रीम कोर्ट में वकील भी रह चुकी है।

यह भी पढ़ें: हमला नहीं हुआ, सैफ-करीना लड़े थे? बॉलीवुड एक्टर ने किया चौंकाने वाला दावा

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP-CAMP से बदलेगी हवा की सेहत: 304 मिलियन डॉलर की परियोजना से प्रदूषण पर नियंत्रण
महिला क्रिकेट टीम से लेकर 9 देवियों का विकराल रूप, काशी में निकली भव्य शिव बारात