यूपी के गाजियाबाद में बिजली कटौती से नाराज हुई महिलाओं के द्वारा जमकर हंगामा किया गया। महिलाओं ने बिजली घर पहुंचकर तोड़फोड़ की। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वहीं मामले में पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है।
गाजियाबाद: भीषण गर्मी के चलते इन दिनों लोग बेहाल नजर आ रहे हैं। तमाम जगहों पर बिजली की कटौती के चलते लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। ऐसा ही मामला गाजियाबाद के लोनी के बलराम नगर से सामने आया है। जहां बिजली कटौती से परेशान महिलाओं ने बिजली घर में घुसकर तोड़फोड़ की। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से महिलाओं के द्वारा वहां तोड़फोड़ की जा रही है। इस बीच एक महिला हाथ में डंडा लिए भी दिखाई पड़ती है। इस घटना को लेकर पुलिस ने केस भी दर्ज किया है।