हटाए गए 20 लाख की रिश्वत मांगने वाले अनिरुद्ध कुमार, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था वीडियो

20 लाख रुपए घूस की डिमांड करने वाले आईपीएस अनिरुद्ध कुमार को हटा दिया गया है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। मामले में जांच के आदेश भी दिए गए थे।

मेरठ: एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार को 20 लाख रुपए रिश्वत लेने के मामले में पद से हटा दिया गया है। बुलंदशहर से ट्रांसफर होने के बाद कमलेश बहादुर नए एसपी देहात होंगे। गौरतलब है कि अनिरुद्ध कुमार का वाराणसी में तैनाती के दौरान का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह बीस लाख रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे थे। बताया जा रहा है कि सफाई कर्मचारी को दुष्कर्म के मामले से बचाने के लिए यह पैसों की मांग की जा रही थी। इस मामले में जांच को लेकर भी आदेश दिए गए थे।

पदोन्नति से पहले का था वीडियो

Latest Videos

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि आईपीएस अनिरुद्ध कुमार के कंधे पर दो स्टार लगे हुए हैं। हालांकि इस समय वह पदोन्नत होकर एसपी देहात बन गए हैं। उनके कंधे पर अब अशोक स्तंभ लगे हैं। इस मामले का वीडियो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा भी ट्वीट किया गया था और सरकार पर सवाल उठाए गए थे। उनके द्वारा शासन से क्लिन चिट मिलने के मामले में भी सवाल खड़े किए गए थे।

 

 

अखिलेश यादव ने भी वीडियो शेयर कर उठाए थे सवाल

तकरीबन 35 सेकेंड के वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता था कि अनिरुद्ध कुमार कार्यालय में बैठकर फोन पर वीडियो कॉल पर बात कर रहे थे। आईपीएस कह रहे थे कि इतना लेट मत कीजिए आज कितना भेज रहे हैं। व्यक्ति कहता है कि 10 लाख भेज रहा हूं अधिक पैसा निकालने पर शक हो जाता है। 10 लाख जब अकाउंट से निकलता है तो दिक्कत होती है। हालांकि इसके बाद आईपीएस कहते हैं कि कम से कम 20 लाख रुपए का इंतजाम किया जाए। वह शाम तक इस पैसे को भेजने को कहते हैं। इस मामले में वीडियो वायरल होने और जांच का आदेश दिए जाने के बाद भी कई तरह से सवाल खड़े हो रहे थे। 

बरेली: प्रेमिका का शव लेने के लिए पुलिस की आंखों में झोंकी गई धूल, फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर गुमराह करने वाले 4 गिरफ्तार

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता
Delhi Elecion 2025: अब तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को दिया जोर का झटका
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!