20 लाख रुपए घूस की डिमांड करने वाले आईपीएस अनिरुद्ध कुमार को हटा दिया गया है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। मामले में जांच के आदेश भी दिए गए थे।
मेरठ: एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार को 20 लाख रुपए रिश्वत लेने के मामले में पद से हटा दिया गया है। बुलंदशहर से ट्रांसफर होने के बाद कमलेश बहादुर नए एसपी देहात होंगे। गौरतलब है कि अनिरुद्ध कुमार का वाराणसी में तैनाती के दौरान का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह बीस लाख रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे थे। बताया जा रहा है कि सफाई कर्मचारी को दुष्कर्म के मामले से बचाने के लिए यह पैसों की मांग की जा रही थी। इस मामले में जांच को लेकर भी आदेश दिए गए थे।
पदोन्नति से पहले का था वीडियो
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि आईपीएस अनिरुद्ध कुमार के कंधे पर दो स्टार लगे हुए हैं। हालांकि इस समय वह पदोन्नत होकर एसपी देहात बन गए हैं। उनके कंधे पर अब अशोक स्तंभ लगे हैं। इस मामले का वीडियो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा भी ट्वीट किया गया था और सरकार पर सवाल उठाए गए थे। उनके द्वारा शासन से क्लिन चिट मिलने के मामले में भी सवाल खड़े किए गए थे।
अखिलेश यादव ने भी वीडियो शेयर कर उठाए थे सवाल
तकरीबन 35 सेकेंड के वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता था कि अनिरुद्ध कुमार कार्यालय में बैठकर फोन पर वीडियो कॉल पर बात कर रहे थे। आईपीएस कह रहे थे कि इतना लेट मत कीजिए आज कितना भेज रहे हैं। व्यक्ति कहता है कि 10 लाख भेज रहा हूं अधिक पैसा निकालने पर शक हो जाता है। 10 लाख जब अकाउंट से निकलता है तो दिक्कत होती है। हालांकि इसके बाद आईपीएस कहते हैं कि कम से कम 20 लाख रुपए का इंतजाम किया जाए। वह शाम तक इस पैसे को भेजने को कहते हैं। इस मामले में वीडियो वायरल होने और जांच का आदेश दिए जाने के बाद भी कई तरह से सवाल खड़े हो रहे थे।