'तुम्हें बर्बाद करने और आश्रम को उड़ाने आए हैं वृंदावन' कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को मिली बम से उड़ाने की धमकी

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर पुलिस से शिकायत भी की गई है। मामले को लेकर पुलिस की टीम पड़ताल में जुटी है।

आगरा: प्रसिद्ध कथा प्रवक्ता अनिरुद्धाचार्य को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी महाराष्ट्र के आतंकी संगठन की ओर से दी गई है। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद आश्रम के संचालकों में हड़कंप मच गया है। वहीं इस बीच आश्रम संचालकों के द्वारा वृंदावन कोतवाली में केस भी दर्ज करवाया गया है।

लिफाफे में था आतंकी संगठन भारत मौत जिंदगी कार्यकर्ता का जिक्र

Latest Videos

मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ कोई जानकारी नहीं लग सकी है। मामले को लेकर जानकारी दी गई कि मंगलवार को कोई व्यक्ति संत कालोनी स्थित गौरी गोपाल आश्रम के ऑफिस में एक बंद लिफाफा रखकर गया। जब आश्रम के लोगों ने इस लिफाफा को खोला तो उनके होश उड़ गए। पत्र में एक सप्ताह के भीतर एक करोड़ रुपए देने की मांग की गई थी। लिफाफे पर मुंबई के पनवेल के कृष्ण नगर मंडी के रहने वाले संजय पटेल का जिक्र था। जिसे महाराष्ट्र के आतंकी संगठन भारत मौत जिंदगी का कार्यकर्ता बताया गया था।

परिवार को बम से उड़ाने और आश्रम को नुकसान पहुंचाने की दी धमकी

पत्र में लिखा गया था कि यदि एक करोड़ रुपए नहीं दिया जाता है तो परिवार को बम से उड़ा दिया जाएगा और आश्रम को भी नुकसान पहुंचाया जाएगा। पत्र में यह भी बताया गया कि हमें पता है कि तुम्हारे बच्चे कहां पढ़ते हैं। हम तुम्हें बर्बाद करने और आश्रम को उड़ाने के लिए ही वृंदावन आए हुए हैं। वहीं घटना को लेकर पुलिस को जानकारी न देने की बात भी पत्र में लिखी गई है। वहीं इस मामले को लेकर आश्रम के कर्मचारी रोहित तिवारी के द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ वृंदावन कोतवाली में केस दर्ज करवाया गया है। आपको बता दें कि अनिरुद्धाचार्य महाराज की कथा इस समय इंदौर में चल रही है और वह वहीं पर हैं।

उमेश पाल हत्याकांड: माफिया अतीक अहमद के घर से मिले रजिस्टर ने खोले कई राज, जानिए कौन है 'राधे' और ‘उल्लू’

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव