'तुम्हें बर्बाद करने और आश्रम को उड़ाने आए हैं वृंदावन' कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को मिली बम से उड़ाने की धमकी

Published : Apr 06, 2023, 10:49 AM IST
annirudhacharya

सार

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर पुलिस से शिकायत भी की गई है। मामले को लेकर पुलिस की टीम पड़ताल में जुटी है।

आगरा: प्रसिद्ध कथा प्रवक्ता अनिरुद्धाचार्य को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी महाराष्ट्र के आतंकी संगठन की ओर से दी गई है। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद आश्रम के संचालकों में हड़कंप मच गया है। वहीं इस बीच आश्रम संचालकों के द्वारा वृंदावन कोतवाली में केस भी दर्ज करवाया गया है।

लिफाफे में था आतंकी संगठन भारत मौत जिंदगी कार्यकर्ता का जिक्र

मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ कोई जानकारी नहीं लग सकी है। मामले को लेकर जानकारी दी गई कि मंगलवार को कोई व्यक्ति संत कालोनी स्थित गौरी गोपाल आश्रम के ऑफिस में एक बंद लिफाफा रखकर गया। जब आश्रम के लोगों ने इस लिफाफा को खोला तो उनके होश उड़ गए। पत्र में एक सप्ताह के भीतर एक करोड़ रुपए देने की मांग की गई थी। लिफाफे पर मुंबई के पनवेल के कृष्ण नगर मंडी के रहने वाले संजय पटेल का जिक्र था। जिसे महाराष्ट्र के आतंकी संगठन भारत मौत जिंदगी का कार्यकर्ता बताया गया था।

परिवार को बम से उड़ाने और आश्रम को नुकसान पहुंचाने की दी धमकी

पत्र में लिखा गया था कि यदि एक करोड़ रुपए नहीं दिया जाता है तो परिवार को बम से उड़ा दिया जाएगा और आश्रम को भी नुकसान पहुंचाया जाएगा। पत्र में यह भी बताया गया कि हमें पता है कि तुम्हारे बच्चे कहां पढ़ते हैं। हम तुम्हें बर्बाद करने और आश्रम को उड़ाने के लिए ही वृंदावन आए हुए हैं। वहीं घटना को लेकर पुलिस को जानकारी न देने की बात भी पत्र में लिखी गई है। वहीं इस मामले को लेकर आश्रम के कर्मचारी रोहित तिवारी के द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ वृंदावन कोतवाली में केस दर्ज करवाया गया है। आपको बता दें कि अनिरुद्धाचार्य महाराज की कथा इस समय इंदौर में चल रही है और वह वहीं पर हैं।

उमेश पाल हत्याकांड: माफिया अतीक अहमद के घर से मिले रजिस्टर ने खोले कई राज, जानिए कौन है 'राधे' और ‘उल्लू’

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kanpur Gangrape Case में नया मोड़: आरोपी दारोगा Amit Maurya का लेटर वायरल, बेबस हाईटेक पुलिस!
24 जनवरी UP के लिए बेहद खास: CM योगी देंगे कई सौगात, जानिए आपको क्या मिलेगा