उमेश पाल हत्याकांड: माफिया अतीक अहमद के घर से मिले रजिस्टर ने खोले कई राज, जानिए कौन है 'राधे' और 'उल्लू'

उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस की टीम लगातार छानबीन में जुटी हुई है। इसी बीच माफिया अतीक अहमद के घर से एक रजिस्टर मिला है जिससे कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

Contributor Asianet | Published : Apr 6, 2023 4:52 AM IST / Updated: Apr 06 2023, 10:33 AM IST

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के घर से मिले रजिस्टर से कई चौंकाने वाले सच सामने आए हैं। रजिस्टर में कई मानों का जिक्र है और इसमें नेता से लेकर प्रापर्टी डीलर तक शामिल हैं। इसी रजिस्टर में उमेश हत्याकांड से जुड़े शूटरों के नाम भी लिखे हुए हैं। अतीक के परिवार ने हाल ही में किन लोगों को रुपए दिए उनका जिक्र इस रजिस्टर में किया गया है।

2 माह में खर्च किए गए 40 से 50 लाख रुपए

रिपोर्टस में सूत्रों के हवाले से जिक्र किया गया है कि अतीक की पत्नी शाइस्ता के द्वारा दिसंबर और जनवरी माह में 40 से 50 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। आपको बता दें कि यह वही समय है जब शाइस्ता मेयर प्रत्याशी के टिकट के लिए लगी हुई थीं। इसी के साथ अन्य अन्य बातों के बारे में भी जानकारी लगी है। ज्ञात हो कि पुलिस ने नियाज, मो. सजर, अतीक के मुंशी राकेश लाला, अरशद कटरा, ड्राइवर कैश अहमद को 6 घंटे की कस्टडी रिमांड पर लिया था। पड़ताल के दौरान ही राकेश लाला की निशानदेही पर अतीक के चकिया स्थित आवास से एक बैग बरामद किया गया। इस बैग में रजिस्टर, एक आईफोन और आधारकार्ड मौजूद था। रजिस्टर से तमाम बातें सामने आई हैं।

कई बिल्डर और प्रापर्टी डीलरों के नामों का भी जिक्र

इस रजिस्टर में तमाम लोगों के नाम कोड वर्ड में लिखे गए हैं। इसमें 'बड़े' और 'छोटे' भी लिखा गया है। बताया जा रहा है कि माफिया अतीक अहमद के लिए बड़े और अशरफ के लिए छोटे जैसे नाम का इस्तेमाल किया गया है। वहीं असद के लिए राधे और गुलाम के लिए उल्लू नाम का इस्तेमाल किया गया है। रजिस्टर में तमाम नेताओं और प्रॉपर्टी डीलरों और बिल्डरों के नाम भी दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि अतीक के जेल जाने के बाद उसकी पत्नी शाइस्ता ही आर्थिक साम्राज्य को संभाल रही थी। जिसको भी पैसे दिए जाते थे उसका जिक्र इस रजिस्टर में किया जाता था। फिलहाल अब जिन लोगों के नाम इस रजिस्टर में लिखे गए हैं उनकी सूची तैयार की जा रही है। जल्द ही इन सभी लोगों से पूछताछ की जाएगी।

अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर ग्रहण किया दिवंगत पिता मुलायम सिंह का पद्म विभूषण, कहा- यह विचारों और कार्यों का सम्मान

Read more Articles on
Share this article
click me!