यूपी पुलिस का दिल जीतने वाला Video Viral: थैला फटने से सड़क पर बिखर गई बुजुर्ग की दाल, उसे उदास देख मदद में यूं जुटी खाकी

इन दिनों उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों के एनकाउंटर को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है, लेकिन उसका दूसरा पहलू भी है। पुलिस 'देशभक्ति के साथ जनसेवा' भी करती है। कई बार पुलिस लोगों की ऐसी मदद करती है, जो लोगों को हैरान कर देती है। यह मामला ऐसा ही है।

मेरठ. इन दिनों उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों के एनकाउंटर को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है, लेकिन उसका दूसरा पहलू भी है। पुलिस 'देशभक्ति के साथ जनसेवा' भी करती है। कई बार पुलिस लोगों की ऐसी मदद करती है, जो लोगों को हैरान कर देती है। यह मामला ऐसा ही है। इसमें यूपी पुलिस के अधिकारियों ने एक बुजुर्ग की सड़क पर बिखरी दाल बंटोरने में मदद की।

सड़क पर बिखरी दाल बंटोरने में मदद की

Latest Videos

यूपी पुलिस ने एक बुजुर्ग आदमी को सड़क पर बिखरी दाल को इकट्ठा करने में मदद की। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल है। मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ से जुड़ा है। हुआ यूं था कि बुजुर्ग का थैला फटने से दाल सड़क पर बिखर गई थी। बुजुर्ग परेशान हो उठा। उसके अकेले की हिम्मत नहीं थी, जो पूरी दाल जल्द से जल्द बंटोर सके, क्योंकि वहां से गाड़ियां भी गुजर रही थीं। उस समय वहां से पुलिस का निकलना हुआ। यह देखकर पुलिस अफसरों और बाकी कर्मचारियों ने बुजुर्ग के चेहरे पर उदासी देखी और सब लोग दाल बंटारने में जुट गए।

इस बीच कुछ पुलिसकर्मी ट्रैफिक को भी डायवर्ट करते रहे, ताकि गाड़ियां चढ़ने से दाल खराब न हो। अधिकारियों ने न सिर्फ दाल बंटोरने में बुजुर्ग की मदद की, बल्कि एक नया बैग भी लेकर दिया। इसके बाद वे उस बुजुर्ग को पास के बाजार तक उसे गंतव्य तक ले गए।

यूपी पुलिस के इंस्टाग्राम हैंडल ने इस वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया है, "मदद के लिए हाथ बढ़ाया' दयालुता के एक दिल को छू लेने वाले कार्य में, @meerutpolice ने एक बुजुर्ग व्यक्ति की सहायता की, जिसने गलती से दाल का एक बैग सड़क पर गिरा दिया था। पुलिस न केवल उन्हें बिखरी हुई दाल को इकट्ठा करने में मदद की बल्कि उन्हें सुरक्षित घर वापस ले गए।"

इस घटना को एक राहगीर ने कैमरे में कैद कर लिया। यह जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें हजारों लाइक और शेयर हो गए।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna