अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर ग्रहण किया दिवंगत पिता मुलायम सिंह का पद्म विभूषण, कहा- यह विचारों और कार्यों का सम्मान

Published : Apr 05, 2023, 05:28 PM ISTUpdated : Apr 06, 2023, 09:58 AM IST
Akhilesh yadav

सार

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण दिया जाएगा। इसको लेने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपने परिवार के साथ दिल्ली के रवाना हो चुके है।

लखनऊ: पूर्व रक्षामंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम स्व. मुलायम सिंह यादव को मरणोपरान्त पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। उनकी तरफ से यह सम्मान ग्रहण करने के लिए उनके बेटे और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर यह सम्मान ग्रहण किया। अखिलेश यादव ने ट्विटर पर एक तस्वीर भी साझा की। उस तस्वीर में वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से यह सम्मान लेते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। अखिलेश यादव ने लिखा कि, महान व्यक्तियों का सम्मान वस्तुतः उनके महान विचारों एवं कार्यों का सम्मान होता है। नेता जी के ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित होने पर हार्दिक नमन!

 

 

गणतंत्र दिवस की संध्या में हुई थी विजेताओं की घोषणा

बता दें कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या को पद्म पुरस्कार विजेताओं के नामों की घोषणा हुई थी। जिसमें से एक नाम यूपी के पूर्व सीएम दिवंगत मुलायम सिंह यादव का भी था। जब नेताजी के नाम की घोषणा पद्म पुरस्कारों में हुई तो समाजवादी पार्टी के हर कार्यकर्ता समेत परिवार के सदस्यों ने स्वागत भी किया था। इसके साथ ही नेताजी को भारत रत्न दिए जाने की भी मांग उठाई थी। पार्टी के नेताओं का कहना था कि मुलायम का कद इससे बड़ा है इसलिए उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए।

डिंपल यादव समेत पार्टी के प्रवक्ता ने रखी ये मांग

दिवंगत मुलायम सिंह यादव की बड़ी बहू डिंपल यादव का भी कहना था कि नेताजी का सम्मान पहले ही हो जाना चाहिए था। इसके अलावा पूर्व सांसद ने यह भी कहा था कि आने वाले समय में हमारी सरकार से मांग रहेगी कि उन्हें भारत रत्न दिया जाए। वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने ट्वीट कर कहा था कि धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव पर सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न को छोड़कर दूसरा कोई सम्मान नहीं फबता है। फिलहाल पूर्व सीएम अखिलेश यादव परिवार के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो चुके है।

आकांक्षा दुबे सुसाइड केस: पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद भूरे रंग के पदार्थ पर उठे सवाल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ