राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा: अयोध्या में चप्पे चप्पे पर सुरक्षा, कमांडोज की तैनाती

Published : Jan 18, 2024, 08:29 AM ISTUpdated : Jan 18, 2024, 09:11 AM IST
Ayodhya Ram Mandir Security

सार

22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा रही है। अब राम मंदिर और राम नगरी में एंटी-टेररिस्ट कमांडोज को भी तैनात किया गया है। 

Ram Mandir Pran Pratishtha. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का दिन नजदीक आता जा रहा है। राम नगरी में कार्यक्रम को लेकर तैयारियां और तेज की गई हैं। अयोध्या की सजावट की जा रही है और प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान भी शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा यहां की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है ताकि कार्यक्रम में किसी तरह की कोई बाधा न पहुंचने पाए। अयोध्या के लता मंगेशकर चौक पर एंटी टेररिस्ट कमांडोज को तैनात कर दिया गया है।

राम लला का मंदिर में प्रवेश हुआ

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने सोशल मीडिया पर राम लला के मंदिर परिसर में प्रवेश की जानकारी शेयर की है। इसके साथ ही परिसर में आनंद रामायण की शुरूआत कर दी गई है। यह भी बताया गया है कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अयोध्या को सुरक्षित किले में तब्दील कर दिया गया है और जगह-जगह पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। यूपी पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। ड्रोन कैमरों से शहर की 360 डिग्री पर मॉनिटरिंग की जा रही है। खुफिया एजेंसियां भी पूरी तरह से चौकन्नी हैं और अयोध्या पर नजर रखी जा रही है। चप्पे-चप्प के चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है।

प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की शुरूआत

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का समापन 22 जनवरी को होगा लेकिन इसकी शुरूआत 16 जनवरी से की जा चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 11 दिनों का धार्मिक अनुष्ठान कर रहे हैं, जिनके हाथों प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा। पीएम मोदी ने राम लला के मंदिर परिसर में प्रवेश पर खुशी व्यक्त की है। जानकारी के लिए बता दें कि 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम के लिए देश और दुनिया के 7,000 लोगों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में 150 देशों के प्रतिनिधि शामिल होने वाले हैं। इसके साथ ही देश की कई नामी हस्तियां भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगी।

यह भी पढ़ें

19 जनवरी को महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु जाएंगे पीएम मोदी, देंगे विकास परियोजनाओं की सौगात

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ