
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को दुबई में होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले विवाद गहराता जा रहा है। पहलगाम आतंकी हमले (22 अप्रैल 2025) में शहीद हुए शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि पाकिस्तान से न राजनीतिक और न ही खेल संबंध होने चाहिए। उन्होंने सरकार से इस मैच को रद्द करने की अपील भी की।
संजय द्विवेदी ने कहा, "22 अप्रैल को पाकिस्तान ने हमारे देश के 26 निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया। सरकार ने कहा था कि पाकिस्तान से कोई रिश्ता नहीं होगा, खून और पानी साथ नहीं बह सकते। अब जब भारत-पाकिस्तान मैच की खबर सामने आई, तो पूरा देश इसका विरोध कर रहा है।"
यह भी पढ़ें: Lucknow-Kanpur बनेंगे भारत के पहले AI City Hub, योगी सरकार ने कर ली प्लानिंग
इधर, गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने भारत-पाकिस्तान मैच पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया। जस्टिस जे.के. माहेश्वरी और विजय विष्णोई की पीठ ने कहा कि यह मैच तय कार्यक्रम के अनुसार होगा।याचिकाकर्ता उर्वशी जैन ने दलील दी कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने से गलत संदेश जाएगा और शहीदों के बलिदान की अनदेखी होगी। हालांकि कोर्ट ने तुरंत सुनवाई की मांग को खारिज कर दिया।
याचिका में कहा गया है कि भारत-पाक क्रिकेट दोस्ती और सद्भाव का प्रतीक होता है, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद ऐसा करना शहीदों और उनके परिवारों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। पाकिस्तान प्रायोजित आतंक से जब देश लड़ रहा है, ऐसे में क्रिकेट खेलना राष्ट्रीय हित और सेना के मनोबल के खिलाफ है।
यह भारत और पाकिस्तान के बीच पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा जब से पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर हुआ। विपक्ष लगातार सरकार से मैच का बहिष्कार करने की मांग कर रहा है, लेकिन केंद्र ने बहु-देशीय टूर्नामेंट में भारतीय टीम के खेलने पर कोई आपत्ति नहीं जताई है।
यह भी पढ़ें: UP Seva Parv 2025: कैसे 15 लाख पौधों से बदल जाएगा उत्तर प्रदेश का हरित चेहरा?
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।