
Shubhanshu Shukla space return: जब अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की धरती पर सुरक्षित वापसी की खबर लखनऊ स्थित उनके घर पहुंची, तो मां आशा शुक्ला की आंखों से आंसू रुक नहीं पाए। बेटे के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से सकुशल लौटने की खबर ने पूरे परिवार को भावुक कर दिया।
"मेरा बेटा सही सलामत लौट आया, मैं भगवान का धन्यवाद करती हूं। बहुत दिनों बाद उसकी वापसी हुई है... भावुक हो गई थी मैं," – आशा शुक्ला ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा।
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, Axiom-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष में गए थे। 18 दिनों तक अंतरिक्ष की शून्यता में रहने के बाद अब उन्होंने एक बार फिर पृथ्वी की गुरुत्वाकर्षण को महसूस किया है। उनका यह मिशन न सिर्फ तकनीकी रूप से महत्वपूर्ण था, बल्कि भारत के लिए गर्व का क्षण भी बना।
यह भी पढ़ें: Supreme Court ने यूपी सरकार से मंगा जवाब : कांवड़ यात्रा में दुकानों पर QR कोड जरूरी क्यों ?
ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट का सफल 'स्प्लैशडाउन' प्रशांत महासागर में हुआ। इस समय अंतरिक्ष यान को रिकवरी शिप पर लाने की प्रक्रिया चल रही है, जिसके बाद सभी अंतरिक्ष यात्री जहाज़ से बाहर निकलेंगे। शुभांशु शुक्ला की सुरक्षित वापसी के साथ मिशन का अगला चरण, फिजिकल रिकवरी और डेटा विश्लेषण – शुरू होगा।
शुभांशु की मां आशा शुक्ला ने आगे कहा, "शुरू में डर था... लेकिन अब जो खुशी है, उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती। मेरा बेटा अंतरिक्ष से लौट आया है, इससे बड़ी बात क्या हो सकती है!"
उन्होंने युवाओं को भी प्रेरित करते हुए कहा, “नई पीढ़ी को शुभांशु से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने सपनों को उड़ान देनी चाहिए।”
शुभांशु शुक्ला की वापसी केवल एक अंतरिक्ष मिशन की समाप्ति नहीं, बल्कि भारत की अंतरिक्ष संभावनाओं के विस्तार की एक नई शुरुआत है। इस मिशन ने दिखा दिया है कि भारतीय वैज्ञानिक और सैनिक वैश्विक मंच पर अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 20KM तक Noida Airport के पास नहीं बन सकेंगी ऊंची इमारतें, जानिए क्यों लगा बैन
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।