Agra Atal Puram Township : सीएम योगी ने लॉन्च की आगरा की सबसे बड़ी आवासीय योजना

Published : Aug 05, 2025, 07:33 PM IST

Atal Puram Township : आगरा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 36 साल बाद आगरा विकास प्राधिकरण की सबसे बड़ी आवासीय योजना 'अटल पुरम टाउनशिप' का शुभारंभ किया। यह परियोजना 10 हजार परिवारों को विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त आवास उपलब्ध कराएगी।

PREV
15
आगरा को मिली सबसे बड़ी सौगात! CM योगी ने लॉन्च की 10 हजार घरों वाली टाउनशिप

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा को 36 साल बाद एक भव्य आवासीय परियोजना ‘अटलपुरम टाउनशिप’ की सौगात दी। 340 एकड़ में फैली इस योजना को आगरा इनर रिंग रोड के पास आधुनिक सुविधाओं के साथ विकसित किया जा रहा है। यह टाउनशिप योगी सरकार की शहरी विस्तार नीति की बड़ी मिसाल है।

25
Land Purchase Model: किसानों के लिए Game Changer

‘अटल पुरम’ में जमीन अधिग्रहण का मॉडल बाकी योजनाओं से अलग है। पहली बार आगरा विकास प्राधिकरण ने किसानों से सहमति के आधार पर सर्किल रेट का 4 गुना भुगतान कर ज़मीन खरीदी। 784 करोड़ रुपये के निवेश ने किसानों को सशक्त किया और राज्य की किसान नीति को नई दिशा दी।

35
विश्वस्तरीय सुविधाओं से सजी स्मार्ट टाउनशिप

इस टाउनशिप में विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसमें सीवरेज सिस्टम, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, अंडरग्राउंड यूटिलिटी डक्ट्स, पुलिस चौकी, फायर स्टेशन और इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर जैसी सुविधाएं शामिल हैं। यह आगरा को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।

45
10 हजार Families को मिलेगा नया Address

टाउनशिप में करीब 10,000 परिवारों को घर मिलेंगे। 1430 प्लॉट्स, 18 ग्रुप हाउसिंग यूनिट्स और 96 कमर्शियल प्लॉट्स के साथ तीन चरणों और 11 सेक्टरों में इस योजना को तैयार किया जाएगा। ये सभी आवास हर जरूरी मॉडर्न सुविधा से लैस होंगे, जो एक समृद्ध जीवनशैली की गारंटी देंगे।

55
आगरा के शहरी विकास का नया अध्याय

‘अटलपुरम’ केवल एक हाउसिंग प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि आगरा के समग्र विकास का रोडमैप है। इसका स्ट्रैटेजिक लोकेशन और पब्लिक-फ्रेंडली एप्रोच इसे उत्तर भारत की आइकॉनिक टाउनशिप में बदलने का माद्दा रखते हैं। सीएम योगी की यह पहल शहर की पहचान को नए मुकाम तक ले जाएगी।

Read more Photos on

Recommended Stories