Agra की सबसे सुरक्षित और आधुनिक टाउनशिप, फेज-2 के प्लॉट के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन

Published : Nov 22, 2025, 11:00 AM IST
atalpuram township phase 2 registration 2025

सार

अटलपुरम टाउनशिप फेज-2 की पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। एडीए आगरा ने सेक्टर 4, 5, 6 और 7 में कुल 518 आवासीय भूखंड उपलब्ध कराए हैं। एमआईजी, एचआईजी और सुपर एचआईजी श्रेणी के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।

आगरा शहर की रफ्तार बदल रही है और इसी बदलते शहर के बीच एक नई उम्मीद भी आकार ले रही है। अटलपुरम टाउनशिप के फेज-1 की सफलता के बाद अब फेज-2 शुरू हो चुका है, जहां लोग अपनी पसंद के आवासीय भूखंड लेकर नया जीवन बसाने की ओर कदम बढ़ा सकते हैं। शुक्रवार, 21 नवंबर 2025 से पंजीकरण प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है।

अटलपुरम टाउनशिप फेज-2 का शुभारंभ

आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) की अटलपुरम टाउनशिप के फेज-2 (सेक्टर 4, 5, 6 एवं 7) का शुभारंभ मंडल आयुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने किया। उन्होंने जनहित पोर्टल और एडीए पोर्टल पर ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ बटन क्लिक कर प्रक्रिया की शुरुआत की। इस दौरान एडीए उपाध्यक्ष एम. अरुणमोली, सचिव श्रद्धा शांडिल्य सहित बोर्ड सदस्य मौजूद रहे। टाउनशिप से जुड़ी एक विस्तृत बुकलेट का भी विमोचन किया गया।

आयुक्त ने एडीए की टीम को फेज-1 की सफल और समयबद्ध पंजीकरण व लॉटरी प्रक्रिया के लिए बधाई दी और कहा कि फेज-2 को भी इसी पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ पूरा करने की कोशिश की जाएगी।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार की लॉजिस्टिक्स क्रांति: जेवर एयरपोर्ट और दादरी लॉजिस्टिक्स पार्क से उत्तर प्रदेश बनेगा ग्लोबल सप्लाई चेन का केंद्र

विकास पर जोर और सुविधाओं का विस्तार

मंडल आयुक्त ने कहा कि अटलपुरम टाउनशिप का विकास केवल कागज़ों तक सीमित न रहे, बल्कि धरातल पर दिखना चाहिए। उन्होंने रहने वालों के लिए नई सुविधाओं, सुरक्षा उपायों और भविष्य में टाउनशिप के विस्तार पर विशेष ध्यान देने की बात कही, जिससे यहां बसने वाले लोगों को सुरक्षित और आरामदायक वातावरण मिल सके।

फेज-2 में कुल 518 आवासीय भूखंड उपलब्ध

एडीए उपाध्यक्ष एम. अरुणमोली ने जानकारी दी कि फेज-2 में विभिन्न श्रेणियों के कुल 518 आवासीय भूखंड उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें शामिल हैं:

  • एमआईजी-3: 156 भूखंड
  • एचआईजी: 214 भूखंड
  • सुपर एचआईजी: 148 भूखंड

ऑनलाइन पोर्टल से करें आवेदन

इच्छुक आवेदक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल पर सभी जरूरी दिशा-निर्देश और पंजीकरण संबंधी जानकारी उपलब्ध है। आवेदन प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड भी दी गई है।अगर किसी को किसी प्रकार की जानकारी या सहायता चाहिए, तो वे नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:

  • 0562-2510070
  • 9084407890

आवेदन प्रक्रिया बेहद आसान

आवेदक पोर्टल पर लॉग इन कर आवश्यक दस्तावेजों और जानकारी के साथ आसानी से अपना पंजीकरण पूरा कर सकते हैं। एडीए का प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग इस योजना से जुड़ें और अपना घर पाने का सपना साकार करें।

यह भी पढ़ें: 'महिला सशक्तिकरण से बदलेगा देश का भविष्य'- फिक्की फ्लो कार्यक्रम में बोले CM योगी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP में निवेश की रफ्तार तेज: 56000 करोड़ की विदेशी डील्स पर फोकस, CM योगी ने किया रिव्यू
AI से चल रहा उत्तर प्रदेश! योगी मॉडल बना देश का सबसे एडवांस्ड सुशासन सिस्टम