यूपी के प्रयागराज से बड़ी खबर आ रही है, जहां अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं और तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है।
Atiq Ahmed Ashraf Murder. यूपी के प्रयागराज से बड़ी खबर आ रही है, जहां अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं और तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। शुरूआती जांच में यह बात पता चली है कि हमला करने वाले मीडियाकर्मी बनकर अतीक और अशरफ के पास पहुंचे थे और बेहद नजदीक से गोली दागी गई, जिससे दोनों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई है।
प्रयागराज में मारी गई गोली
माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद के साम्राज्य का अंत हो गया है और प्रयागराज में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शुरूआती रिपोर्ट्स की मानें तो यह गैंगवार का नतीजा है। अतीक अहमद और उसके भाई को पुलिस जिस वक्त मेडिकल कराने के लिए ले जा रही थी और मीडिया उनसे सवाल कर रही थी, उसी वक्त तीन हमलावरों ने बेहद नजदीक से ताबड़तोड़ फायरिंग करके उन्हें मौत के घाट उतार दिया है। जानकारी के अनुसार उस दौरान करीब 10 राउंड फायरिंग हुई जिसमें पुलिस के भी दो जवान घायल हुए हैं। फिलहाल दो हमलावरों को पुलिस ने दबोच लिया है।
पीछे से मारी गई है गोली
मिली जानकारी के अनुसार माफिया से नेता बने अतीक अहमद को पीछे से गोली मारी गई है। बीच रास्ते पर रात को जब उन्हें मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था, तभी पत्रकार बनकर आसपास पहुंचे लोगों ने पीछे से सीधे कनपटी पर गोली मार दी। उस दौरान वहां हड़कंप मच गया और पुलिस ने मौके से तीन में से दो हमलावरों को पकड़ लिया है। मामले की और डिटेल आनी अभी बाकी है। सोशल मीडिया पर वह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके पत्रकार ने सवाल पूछा था और कैमरामैन लाइव रिकॉर्डिंग कर रहा था। फिलहाल अतीक की मौत पर अगल-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
यह भी पढ़ें
Big Breaking: अतीक अहमद और भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या, CM योगी ने DGP-ADG लॉ एंड ऑर्डर को बुलाया