अतीक अहमद और अशरफ मर्डर केस अपडेटः कानपुर-प्रयागराज में हाई अलर्ट, इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू

अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या। मेडिकल कॉलेज चेकअप कराने के लिए लाए जाते समय हुई हत्या।

Dheerendra Gopal | Published : Apr 15, 2023 5:14 PM IST / Updated: Apr 17 2023, 11:20 AM IST

Ateeq Ahmad murdered: माफिया डॉन अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मेडिकल कॉलेज के पास दोनों भाईयों की तीन हमलावरों ने गोली मारी है। जेल में बंद गैंगस्टर अतीक अहमद को यूपी में मेडिकल चेकअप के लिए ले जाते समय गोली मारी गई है। दोनों शवों को पुलिस मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची है। मौका-ए-वारदात पर फॉरेंसिक टीम पहुंचकर जांच कर रही है। पुलिस ने तीनों हमलावरों को हिरासत में ले लिया है। उधर, माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के डीजीपी और एडीजी लॉ एंड आर्डर को तलब किया है। पुलिस के दोनों आला अधिकारी मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे हैं। 

प्रयागराज की सीमा सील

Latest Videos

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की सूचना के बाद जिले में हाईअलर्ट कर दिया गया है। प्रयागराज और कानपुर की सीमाएं सील कर दी गई है। जिले में धारा 144 लगा दिया गया है। प्रयागराज का इंटरनेट बंद कर दिया गया है। 

ज्यूडिशियल कमीशन का किया गठन

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई। हत्याकांड के तत्काल बाद उन्होंने तीन सदस्यीय ज्यूडिशियल कमीशन का गठन कर दिया है।

मेडिकल कॉलेज ले जाते समय हुई अतीक अहमद और अशरफ की हत्या

जेल में बंद गैंगस्टर अतीक अहमद को यूपी में मेडिकल चेकअप के लिए ले जाते समय गोली मारी गई है। दोनों पर हमला तब हुआ जब पुलिस उनको कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए ले जा रही थी। रास्ते में आराम से मीडिया से बातचीत के दौरान तीन युवकों ने कनपटी पर गोली मार दी। इसके बाद तड़ातड़ गोलियों की बरसात कर दी। फायरिंग के बाद दोनों भाई वहीं ढेर हो गए। 

पुलिस ने अतीक अहमद और भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीनों हमलावरों को हिरासत में लिया

पुलिस ने अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों हमलावरों को हिरासत में ले लिया है। गोली चलाने वालों की पहचान अरुण मौर्य, सनी और लवलेश तिवारी के रूप में हुई है। तीनों मीडियाकर्मी के भेष में पहुंचे थे।

पुलिस ने अतीक अहमद और अशरफ के शवों को मेडिकल कॉलेज में लाया

हत्या के बाद पुलिस ने दोनों शवों को मेडिकल कॉलेज में लाया है। शहर की दूकानें बंद हो गई हैं। कई महिलाएं मेडिकल कॉलेज कैंपस में पहुंची हैं। दोनों खुद को अतीक की पड़ोसी बता रही हैं। दोनों महिलाओं ने अतीक अहमद व अशरफ के मर्डर पर सवाल उठाए हैं। 

मीडियाकर्मी बनकर आए थे डॉन ब्रदर्स के हमलावर

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आए थे। मीडिया से बातचीत के दौरान तीनों उनके पास पहुंचे और ताबड़तोड़ हत्या कर दी। हत्या के बाद मौके से कैमरा, माइक और कई पिस्टल बरामद हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार तीनों हमलावरों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

 

 

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कानून-व्यवस्था पर उठाया सवाल

पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि यूपी में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसीकी हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या। इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया