
लखनऊ: समाजवादी पार्टी की ओर से आठ नगर निगमों में महापौर के उम्मीदवारों का ऐलान करने के बाद शनिवार को छह और जिलों के लिए मेयर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। जिसमें वाराणसी से ओपी सिंह, बरेली से संजीव सक्सेना, मथुरा से तुलसीराम शर्मा, अलीगढ़ से जमीर उल्लाह खान, आगरा से ललिता जाटव और गाजियाबाद से नीलम गर्ग शामिल है। इससे पहले भी महापौर, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के अध्यक्ष के नाम को लेकर भी पार्टी में बैठकों का दौर भी जारी रहा है।
हैंडपंप के चुनाव चिन्ह से RLD लड़ेगी चुनाव
वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय लोकदल ने बीतों दिनों ऐलान किया था कि पार्टी सपा के साथ गठबंधन में निकाय चुनाव लड़ेगी। जिसमें रालोद के सभी उम्मीदवार हैंडपंप चुनाव पर चिन्ह चुनाव लड़ेंगे। गठबंधन के तहत राष्ट्रीय लोकदल की ओर से नगरीय निकाय चुनाव (नगर निगम, पालिका और नगर पंचायत) के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। उसमें बागपत से रियाजुद्दीन तो ननौता से रावेद अख्तर को प्रत्याशी बनाया गया है।
मेरठ, गाजियाबाद समेत बागपत से ये बने प्रत्याशी
शनिवार को प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करने के दौरान राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्षों की पहली सूची जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि मवाना (मेरठ) से अयूब कालिया, मोदी नगर (गाजियाबाद) से विनोद गौतम, लोनी (गाजियाबाद) से रंजीता धामा, पतला (गाजियाबाद) से रीता चौधरी, (बागपत) से रियाजुददीन, खेकड़ा (बागपत) से रजनी धामा, बलदेव (मथुरा) से रामकिशन वर्मा, राया (मथुरा) से वीरेन्द्र सिंह, राधाकुंड (मथुरा) से बृजकिशोर को प्रत्याशी बनाया गया है।
रालोद जल्द ही जारी करेगी प्रत्याशियों की दूसरी सूची
इसके अलावा अम्बेहटा पीर (सहारनपुर) से रेशमा, ननौता (सहारनपुर) से नावेद अख्तर, गंगोह (सहारनपुर) से शमा परवीन, पुरकाजी (मुजफ्फरनगर) से बसारत खां, खतौली (मुजफ्फरनगर) से शाहनवाज लालू, जलालाबाद (शामली) से श्री अब्दुल गफ्फार, कांधला (शामली) से मिर्जा फैसल बेग, गढ़ी पुख्ता (शामली) से प्रमोद, सहसपुर (बिजनौर) से शबाना जहीन, हल्दौर (बिजनौर) से अमर सिंह पम्मी को प्रत्याशी घोषित किया है। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दूबे ने यह भी बताया कि शीघ्र ही प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जारी कर दी जाएगी।
बसपा प्रमुख मायावती ने लखनऊ में खेला मुस्लिम कार्ड, पार्टी ने मेयर पद के लिए दिया इन्हें टिकट
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।