यूपी में बड़ा हादसा: शाहजहांपुर में 42 लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली गर्रा नदी में गिरी, 12 की हुई मौत

Published : Apr 15, 2023, 04:05 PM ISTUpdated : Apr 15, 2023, 04:36 PM IST
Garra river in Shahjahanpur

सार

शाहजहांपुर में शनिवार को बड़ा हादसा सामने आया। ट्रैक्टर ट्रॉली के नदी में गिरने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम के द्वारा राहत और बचाव कार्य की शुरुआत की गई।

शाहजहांपुर: जनपद से शनिवार को एक बड़ा हादसा सामने आया। भागवत कथा के लिए कलश भरने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिस की रेलिंग को तोड़ते हुए गर्रा नदी में जा गिरी। ट्रैक्टर ट्रॉली के गर्रा नदी में गिरने से उस पर सवार लोग हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है। हालांकि इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।

कलश यात्रा के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर पहुंचे थे लोग

बताया जा रहा है कि तिलहर क्षेत्र के सुनौरा अजमतपुर गांव में रविवार को भागवत कथा का आयोजन होना है। इसी को लेकर कलश यात्रा निकाली गई थी। कलश यात्रा के लिए दो ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर महिलाएं और पुरुष क्षेत्र के बिरसिंहपुर में गर्रा नदी के लिए गए थे। पुलिस पर पहुंचने पर गति तेज होने के चलते ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। ट्रैक्टर ट्रॉली के रेलिंग तोड़कर नदी में गिरते ही वहां पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने घटना को लेकर पुलिस को जानकारी दी और मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने राहत और बचाव कार्य की शुरुआत की। सभी लोगों को आनन-फानन में एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।

हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख

हादसे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से दुख जताया गया है। सीएम ने जिला प्रशासन को घायलों के बेहतर इलाज को लेकर दिशा निर्देश भी जारी किए हैं। मौके पर मौजूद कई टीमों के द्वारा राहत और बचाव कार्य की शुरुआत की गई और नदी में गिरे लोगों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। इस बीच अस्पताल में घायलों को उपलब्ध करवाए जा रहे इलाज पर भी जिला प्रशासन निगरानी कर रहा है। हादसे का शिकार लोगों को बेहतर इलाज मिले इसके लिए लगातार कार्य जारी है। वहीं इस बीच पुलिस के द्वारा घायलों के परिजनों को भी हादसे के बारे में जानकारी दी गई है। 

अशोक मसाला कारोबारी के बंगले में गार्ड की मौत, CCTV देखा तो कार और दीवार के बीच चिपका था वो, देखें Video

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंद्रेश उपाध्याय के बाद अब एक और कथावचाक की हो रही शादी, जानें कौन?
उत्तर प्रदेश में चुनावी हलचल तेज! मतदाता पुनरीक्षण पर CM योगी की कड़ी चेतावनी