यूपी ATS और प्रयागराज पुलिस ने माफिया अतीक अहमद और अशरफ से करीब 23 घंटे पूछताछ की। जिसमें बाहुबली ने उमेश पाल की हत्या की साजिश को स्वीकार करने के साथ चौकानें वाले खुलासे किए है।
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश ATS और प्रयागराज पुलिस ने माफिया अतीक अहमद और अशरफ से 23 घंटे तक पूछताछ की। ऐसा बताया जा रहा है कि दोनों से करीब 200 सवाल पूछे गए है। सूत्रों के अनुसार बाहुबली अतीक ने उमेश पाल हत्याकांड की साजिश को स्वीकार किया है। इसके अलावा माफिया ने पाकिस्तान से हथियार की सप्लाई लेने की भी बात को कुबूल किया है। पूछताछ के दौरान अतीक गिड़गिड़ाता रहा और परिवार के लिए रहम की भीख मांगता रहा। वहीं बेटे असद के जनाजे में शामिल होने की मिन्नतें करता रहा। मगर इसी बीच अतीक की तबीयत खराब हो गई। उसके बाद अतीक और अशरफ को एक ही हथकड़ी में प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल लाया गया।
15 मिनट तक डॉक्टरों ने किया था अतीक का चेकअप
धूमनगंज पुलिस माफिया अतीक और अशरफ को लेकर करीब नौ बजे कौशांबी के लिए रवाना हुई थी। पुलिस का काफिला पुरामुफ्ती थाने के पास महंगांव में पहुंचा। इस जगह सर्च अभियान चलाने के बाद कुछ नहीं मिला। इसी कारणवश अधिकारी अतीक और अशरफ से पूछताछ कर रहे थे लेकिन तभी अतीक ने सीने में दर्द और घबराहट होने की बात कही। उसके बाद पुलिस एक ही हथकड़ी में अतीक और अशरफ को लेकर कॉल्विन हॉस्पिटल पहुंची। यहां पर डॉक्टरों ने करीब 15 मिनट तक चेकअप किया। अस्पताल से जब दोनों बाहर आए तो मीडियाकर्मियों के सवाल पर अतीक ने कोई जवाब नहीं दिया। वहीं अशरफ ने भतीजे असद के एनकाउंटर पर पहला बयान दिया किया अल्लाह की चीज थी, अल्लाह ने ले ली।
पंजाब में दिखा सकता है वो जगह जहां पर गिरते थे हथियार
बाहुबली अतीक और उसके भाई अशरफ को बोरे पर ही रात बितानी पड़ी। दोनों सिर्फ तीन घंटे ही सोए और लगातार पूछताछ होती रही। ATS ने अलग से हथियारों और पाकिस्तान कनेक्शन को लेकर चार घंटे तक पूछताछ की। जिसपर कई सवालों में अतीक और अशरफ चुप्पी साधे रहे थे। बाहुबली ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसके पास कभी हथियार की कमी नहीं रही। उसने पुलिस को बताया कि ISI के एजेंट ड्रोन से उसके हथियार पाकिस्तान से भारत सीमा में गिराते थे। फिर अशरफ उन हथियारों की डिलीवरी करा लेता और बदले में पैसे दे देता था। इसके अलावा अतीक ने कहा कि वह पंजाब में भी उस जगह को दिखा सकता है, जहां से वो हथियार जमा कराता था।