अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड: SIT ने बांदा से उठाए 3 लोग, इन बिंदुओं पर की जा रही जांच-पड़ताल

माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद एसआईटी की टीम अलग-अलग बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है। इस बीच पुलिस के द्वारा बांदा से तीन लोगों को उठाए जाने की बात भी सामने आई है।

बांदा: माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या मामले में गठित एसआईटी बुधवार को बांदा पहुंची। बांदा से तीन लोगों को उठाए जाने की भी चर्चाएं चल रही है। हालांकि देर रात तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई। इस बीच टीम के हमीरपुर जाने के लेकर भी चर्चाएं सामने आईं। लेकिन इन तमाम चीजों को लेकर अधिकारियों ने कोई भी जानकारी साझा करने से साफतौर पर इंकार कर दिया।

अलग-अलग जगहों के लिए रवाना हुई पुलिस की टीम

Latest Videos

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या करने वाले शूटरों की कुंडली को खंगाला जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस की टीमों को बांदा, हमीरपुर और कासगंज के लिए भेजा गया। एसआईटी के इंस्पेक्टर ओम प्रकाश की अगुवाई में पुलिस की टीम आरोपितों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई हैं। पुलिस के अनुसार लवलेश तिवारी, मोहित उर्फ सनी और अरुण कुमार मौर्या के खिलाफ शाहगंज थाने में हत्याकांड का मुकदमा लिखा गया है। जिसके बाद पुलिस टीमों को संबंधित जिलों में भेजा गया है।

परिवार और दोस्तों की भी खंगाली जा रही कुंडली

पुलिस के द्वारा इन तीनों से जुड़ी तमाम जानकारियों को जुटाया जा रहा है। इसी के साथ संबंधित थानों में दर्ज मुकदमों का ब्यौरा भी खंगाला जा रहा है। इस बीच परिवार के सदस्यों और दोस्तों से भी पूछताछ की तैयारी की जा रही है। मामले में स्थानीय थाना पुलिस का सहयोग भी लिया जा रहा है। माना जा रहा है कि तीनों टीमें आरोपितों की कुंडली को खंगालने के बाद वापस आएंगी और फिर उसी के आधार पर इनसे पूछताछ की जाएगी। मूल निवास से संबंधित थानों से काफी कुछ साफ होने की उम्मीद जताई जा रही है। आरोपियों से जुड़े कुछ लोगों के घर पर भी छापेमारी की जा रही है। तमाम सबूतों को इकट्ठा करने का प्रयास किया जा रहा। इसी के साथ आरोपितों के ओर से बताई जा रही कहानी को भी चेक किया जा रहा है।

नाबालिग है अतीक अहमद का हत्यारा अरुण? जानिए क्यों जल्द ही बाहर आने का किया जा रहा दावा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना