अतीक-अशरफ हत्याकांड: ऑडियो वायरल होने के बाद लखनऊ से उठाया गया मोहम्मद मुस्लिम, पुलिस खंगाल रही है कनेक्शन

माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो के आधार पर मोहम्मद मुस्लिम को लखनऊ से उठाया गया है।

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के मामले में वायरल हो रहे ऑडियो के आधार पर पुलिस ने बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को उठाया है। उसे लखनऊ से उठाया गया है और पुलिस ऑडियो के आधार पर उमर-इमरान के साथ कनेक्शन खंगाल रही है।

फोन पर वार्ता की नहीं हुई आधिकारिक पुष्टि

Latest Videos

आपको बता दें कि माफिया अतीक अहमद की व्हाट्सऐप चैट के साथ दो ऑडियो भी इंटरनेट पर वायरल हुए थे। ऑडियो को लेकर दावा किया जा रहा था यह क्लिप पुलिस मुठभेड़ में मारे गए असद और बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम के बीच फोन पर हुई वार्ता का है। हालांकि इस ऑडियो को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। यह भी स्पष्ट नहीं हो सका था कि दोनों ही फोन कॉल कब की है। पुलिस इन ऑडियो की जांच करने के साथ ही बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम से पूछताछ कर रही है।

वायरल हो रहा है कि ऑडियो

अतीक का बेटा बिल्डर मुस्लिम मिलना चाह रहा था। इसी बीच दोनों के बीच बातचीत हुई थी। वायरल हो रहे ऑडियो में कॉल रिसीव होते ही आवाज आती है 'हैलो... असद बोल रहे हैं' दूसरी ओर से आवाज आता है 'हां-हां नंबर अभी मिला था।' बातचीत में आवाज आती है कि हम लोग फ्लैट पर आए थे, इतनी देर से खड़े थे और आपने दरवाजा भी नहीं खोला मुस्लिम साहब। इसके बाद दूसरी ओर से आवाज आती है कि नहीं हम हैं नहीं यहां पर। बात आगे बढ़ती है और असद बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम से कहता है कि वह जेल में बंद अपने भाई उमर से मिलने गया था। उमर भाई ने अगली पेशी पर आपको मिलने के लिए कचहरी बुलाया है। ऑडियो में मुस्लिम को कचहरी आने और आनाकानी करने पर असद उसे जेल में जाकर उमर से मिलने की बात करता है। इस बीच मुस्लिम के द्वारा बात को टालते हुए कहा जाता है कि कुछ करना हो तो बताओ। इस बीच इमरान के मुस्लिम के घर आने-जाने को लेकर भी आपत्ति जताता है और कहता है कि खरबूजे को देखकर ही खरबूजा रंग बदलता है।

'अगर पुलिस न आती तो मुझे मार देते लोग' दारोगा ने बताया अपना दर्द, युवक की मौत के बाद अतीक-अशरफ का नाम लेकर हुआ हंगामा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़