
प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के मामले में वायरल हो रहे ऑडियो के आधार पर पुलिस ने बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को उठाया है। उसे लखनऊ से उठाया गया है और पुलिस ऑडियो के आधार पर उमर-इमरान के साथ कनेक्शन खंगाल रही है।
फोन पर वार्ता की नहीं हुई आधिकारिक पुष्टि
आपको बता दें कि माफिया अतीक अहमद की व्हाट्सऐप चैट के साथ दो ऑडियो भी इंटरनेट पर वायरल हुए थे। ऑडियो को लेकर दावा किया जा रहा था यह क्लिप पुलिस मुठभेड़ में मारे गए असद और बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम के बीच फोन पर हुई वार्ता का है। हालांकि इस ऑडियो को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। यह भी स्पष्ट नहीं हो सका था कि दोनों ही फोन कॉल कब की है। पुलिस इन ऑडियो की जांच करने के साथ ही बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम से पूछताछ कर रही है।
वायरल हो रहा है कि ऑडियो
अतीक का बेटा बिल्डर मुस्लिम मिलना चाह रहा था। इसी बीच दोनों के बीच बातचीत हुई थी। वायरल हो रहे ऑडियो में कॉल रिसीव होते ही आवाज आती है 'हैलो... असद बोल रहे हैं' दूसरी ओर से आवाज आता है 'हां-हां नंबर अभी मिला था।' बातचीत में आवाज आती है कि हम लोग फ्लैट पर आए थे, इतनी देर से खड़े थे और आपने दरवाजा भी नहीं खोला मुस्लिम साहब। इसके बाद दूसरी ओर से आवाज आती है कि नहीं हम हैं नहीं यहां पर। बात आगे बढ़ती है और असद बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम से कहता है कि वह जेल में बंद अपने भाई उमर से मिलने गया था। उमर भाई ने अगली पेशी पर आपको मिलने के लिए कचहरी बुलाया है। ऑडियो में मुस्लिम को कचहरी आने और आनाकानी करने पर असद उसे जेल में जाकर उमर से मिलने की बात करता है। इस बीच मुस्लिम के द्वारा बात को टालते हुए कहा जाता है कि कुछ करना हो तो बताओ। इस बीच इमरान के मुस्लिम के घर आने-जाने को लेकर भी आपत्ति जताता है और कहता है कि खरबूजे को देखकर ही खरबूजा रंग बदलता है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।