उन्नाव: गैंगरेप केस में जमानत पर आए आरोपियों ने फूंका पीड़िता का घर, 2 मासूम झुलसे

उन्नाव गैंगरेप केस में जमानत पर बाहर आए आरोपियों ने पीड़िता के घर में आग लगा दी। इस दौरान दो मासूम बच्चे झुलस गए। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

उन्नाव: नाबालिग गैंगरेप पीड़िता के घर को आग के हवाले किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना में 2 मासूम बच्चे जख्मी हो गए। इन लोगों के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीड़िता का कहना है कि जमानत पर छूटे हुए आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया।

सुलह का बनाया जा रहा था दबाव

Latest Videos

पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी लगातार सुलह के लिए दबाव बना रहे थे और जब उसी के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है। दरअसल परिवार के द्वारा सुलह से इंकार कर दिया गया था। जिसके बाद आरोपियों ने उनके साथ में मारपीट की थी। इसी बीच उनके घर को आग के हवाले कर दिया गया। रिपोर्टस के अनुसार यह घटना 17 अप्रैल की देर रात उन्नाव जनपद के मौरावां थाना इलाके सामने आई। ज्ञात हो कि गैंगरेप के आरोपी 2 माह पहले ही जमानत पर छूटे थे। जिसके बाद से वह लगातार पीड़िता के परिजनों के पर सुलह के लिए दबाव बना रहे थे। इसी कड़ी में वह 17 अप्रैल को भी पीड़िता के घर पर पहुंचे और एक बार फिर से सुलह के लिए दबाव बनाया गया। इसी बीच जैसे ही उनको मना किया गया तो जमकर मारपीट की गई। परिजन ने बताया कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए उनके घर में आग लगा दी।

गांव के ही युवकों ने किया था नाबालिग से गैंगरेप

घटना के दौरान पीड़िता का 7 माह का बेटा और 2 माह की बहन भी झुलस गई। बताया जा रहा है कि यह दोनों ही मासूम 40-45 प्रतिशत तक झुलस गए हैं। इनका अस्पताल इलाज में चल रहा है। मामले को लेकर एडीएम नरेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि गैंगरेप पीड़िता के घर में आग लगाने का मामला सामने आया। इसी के चलते दो बच्चे आग में झुलस गए। मामले में परिजन की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि गांव के ही 3 युवकों के द्वारा 31 दिसंबर 2021 और 13 फरवरी 2022 को उनकी नाबालिग बेटी के साथ गैंगरेप किया गया था। इसी मामले में पीड़िता के परिजनों ने तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ POCSO के तहत केस दर्ज किया था। इसी के बाद उन्हें जेल भेजा गया था। जमानत पर जब दो आरोपी बाहर आए तो वह समझौते का दबाव बनाने लगे।

अतीक और अशरफ के हत्यारों की कोर्ट में पेशी, चाक-चौबंद नजर आई सुरक्षा व्यवस्था

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा