उन्नाव: गैंगरेप केस में जमानत पर आए आरोपियों ने फूंका पीड़िता का घर, 2 मासूम झुलसे

Published : Apr 19, 2023, 11:35 AM IST
unnao gangrape fire

सार

उन्नाव गैंगरेप केस में जमानत पर बाहर आए आरोपियों ने पीड़िता के घर में आग लगा दी। इस दौरान दो मासूम बच्चे झुलस गए। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

उन्नाव: नाबालिग गैंगरेप पीड़िता के घर को आग के हवाले किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना में 2 मासूम बच्चे जख्मी हो गए। इन लोगों के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीड़िता का कहना है कि जमानत पर छूटे हुए आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया।

सुलह का बनाया जा रहा था दबाव

पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी लगातार सुलह के लिए दबाव बना रहे थे और जब उसी के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है। दरअसल परिवार के द्वारा सुलह से इंकार कर दिया गया था। जिसके बाद आरोपियों ने उनके साथ में मारपीट की थी। इसी बीच उनके घर को आग के हवाले कर दिया गया। रिपोर्टस के अनुसार यह घटना 17 अप्रैल की देर रात उन्नाव जनपद के मौरावां थाना इलाके सामने आई। ज्ञात हो कि गैंगरेप के आरोपी 2 माह पहले ही जमानत पर छूटे थे। जिसके बाद से वह लगातार पीड़िता के परिजनों के पर सुलह के लिए दबाव बना रहे थे। इसी कड़ी में वह 17 अप्रैल को भी पीड़िता के घर पर पहुंचे और एक बार फिर से सुलह के लिए दबाव बनाया गया। इसी बीच जैसे ही उनको मना किया गया तो जमकर मारपीट की गई। परिजन ने बताया कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए उनके घर में आग लगा दी।

गांव के ही युवकों ने किया था नाबालिग से गैंगरेप

घटना के दौरान पीड़िता का 7 माह का बेटा और 2 माह की बहन भी झुलस गई। बताया जा रहा है कि यह दोनों ही मासूम 40-45 प्रतिशत तक झुलस गए हैं। इनका अस्पताल इलाज में चल रहा है। मामले को लेकर एडीएम नरेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि गैंगरेप पीड़िता के घर में आग लगाने का मामला सामने आया। इसी के चलते दो बच्चे आग में झुलस गए। मामले में परिजन की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि गांव के ही 3 युवकों के द्वारा 31 दिसंबर 2021 और 13 फरवरी 2022 को उनकी नाबालिग बेटी के साथ गैंगरेप किया गया था। इसी मामले में पीड़िता के परिजनों ने तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ POCSO के तहत केस दर्ज किया था। इसी के बाद उन्हें जेल भेजा गया था। जमानत पर जब दो आरोपी बाहर आए तो वह समझौते का दबाव बनाने लगे।

अतीक और अशरफ के हत्यारों की कोर्ट में पेशी, चाक-चौबंद नजर आई सुरक्षा व्यवस्था

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए