अतीक-अशरफ हत्याकांड: गैंगस्टर रोहित मोई से भी पूछताछ कर सकती है पुलिस की टीम

Published : May 02, 2023, 12:07 PM IST
rohit moi

सार

माफिया अतीक और अशरफ की हत्या मामले में पुलिस की जांच जारी है। इस बीच रोहित मोई से पूछताछ को लेकर भी तैयारी जारी है। रोहित मोई गोगी का खास बताया जाता है। गोगी की हत्या के बाद उसने ही गैंग की कमान संभाली।

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या मामले में यूपी एसटीएफ की ओर से जांच तेज कर दी गई है। पुलिस उन हमलावरों और हथियार उपलब्ध कराने वालों की भी जांच में जुटी है जो इस घटना में कथिततौर पर संलिप्त बताए जा रहे हैं। इसी कड़ी में यूपी एसटीएफ की टीम के नॉर्थ इंडिया के बड़े हथियार सप्लायर गैंगस्टर रोहित मोई तक भी पहुंचने को लेकर खबरें सामने आ रही हैं। रोहित मोई को गैंगस्टर जितेंद्र गोगी का दाहिना हाथ बताया जाता था। गोगी की हत्या के बाद उसने ही गैंग की कमान संभाली।

जिगाना पिस्टल को लेकर जांच-पड़ताल जारी

आपको बता दें कि गैंगस्टर मोई की जेल के भीतर अपराधियों के साथ कई तस्वीरें देखी गई है। वह लॉरेंस के साथ भी कुछ फोटोज में दिखा था। बताया जा रहा है कि मोई जिगाना पिस्टल का बड़ा सप्लायर है। अतीक और अशरफ हत्याकांड में जिगाना पिस्टल का इस्तेमाल किया गया। इसी पिस्टल के सप्लायर को लेकर टीम जांच में जुटी हुई है। इस मामले में पुलिस तिहाड़ जेल के गैंगस्टर से भी पूछताछ कर सकती है।

पुलिस कस्टडी में हुई थी अतीक-अशरफ की हत्या

गौरतलब है कि माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या 15 अप्रैल को की गई थी। यह हत्या उस दौरान हुई थी जब यूपी पुलिस की टीम अपनी कस्टडी में माफिया ब्रदर्स को लेकर मेडिकल के लिए हॉस्पिटल जा रही थी। उसी दौरान पत्रकारों के बीच से आए हमलावरों ने अतीक-अशरफ पर हमला किया और इस घटना को अंजाम दिया। हमले के फौरन बाद माफिया ब्रदर्स की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद हमलावरों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था। पुलिस लगातार घटना की जांच कर रही है। यूपी एसटीएफ की टीम इस घटना के खुलासे को लेकर जांच कर रही टीम का सहयोग कर रही है। पुलिस जल्द से जल्द पता लगाने का प्रयास कर रही है कि घटना में इस्तेमाल पिस्टल कहां से आई थी। 

अयोध्या में भव्य राम मंदिर ले रहा आकार, तेजी से जारी है काम, देखें Photos

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जौनपुर में खौफनाक हत्याकांड, बेटे ने मां-बाप को काट डाला, शव नदी में फेंके
वाराणसी में पिता की बेबसी : फूल से 10 साल के बेटे के शव को बीच सड़क पर रखा