Atul Subhash : पुलिस का फिल्मी स्टाइल, होटल में ऐसे दबोचा निकिता,सास और साले को!

बेंगलुरु पुलिस ने इंजीनियर आत्महत्या मामले में आरोपी मां-बेटे को फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार किया। डॉक्टर-नर्स बनकर होटल में घुसे पुलिसवालों ने आरोपियों को चकमा देकर धर दबोचा।

बंगलूरू पुलिस ने फिल्मी अंदाज में इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस के आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस ऑपरेशन की कहानी किसी क्राइम थ्रिलर से कम नहीं है। निकिता की मां और भाई, जो चार दिनों से झूंसी स्थित एक होटल में छिपे हुए थे, उनकी गिरफ्तारी के लिए बंगलूरू पुलिस के दो जवान डॉक्टर और नर्स बन करके होटल में ठहरे।

होटल में छिपे थे मां-बेटे, पुलिस ने रातभर रखा नजर

पुलिस को 13 दिसंबर को आरोपियों की लोकेशन मिली थी। उसी रात बंगलूरू पुलिस के दो अधिकारी—मदर शिवप्पा और विनीथा ए—डॉक्टर और नर्स बनकर होटल पहुंचे। उन्होंने होटल के गेस्ट रजिस्टर की जांच की और आरोपियों के कमरे का पता लगा लिया। मां-बेटा होटल के कमरा नंबर 111 में ठहरे हुए थे, जबकि पुलिस अधिकारी कमरा नंबर 101 और 108 में रुके।

Latest Videos

रातभर पुलिस अधिकारी सोए नहीं और होटल के आस-पास टहलते रहे। सुबह 8 बजे उन्होंने आरोपियों के कमरे में जाकर लंबी बातचीत की। इसके बाद 11 बजे उन्होंने होटल से ही कैब बुक की, दोनों को हिरासत में लिया और वाराणसी एयरपोर्ट से फ्लाइट के जरिए बंगलूरू रवाना हो गए।

स्थानीय पुलिस को नहीं दी जानकारी

इस हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारी को इतना गोपनीय रखा गया कि स्थानीय पुलिस को भी इसकी भनक नहीं लगी। जौनपुर जिला पुलिस के डीसीपी अभिषेक भारती ने बताया कि बंगलूरू पुलिस ने गिरफ्तारी या ऑपरेशन के संबंध में कोई सूचना नहीं दी।

सीसीटीवी फुटेज से हुई पुष्टि

होटल के सीसीटीवी फुटेज में मां-बेटे बुधवार रात होटल में प्रवेश करते दिखे। फुटेज में देखा गया कि मां ने होटल के चार दिनों के दौरान एक बार भी बाहर कदम नहीं रखा। बेटा मास्क लगाकर बाहर निकला, लेकिन सावधानी बरतते हुए जल्द ही लौट आया।

कैसे हुआ मामला खुलासा?

अतुल सुभाष सुसाइड केस के बाद 11 दिसंबर की रात निकिता की मां निशा और भाई अनुराग जौनपुर स्थित घर से फरार हो गए। दोनों झूंसी के ताहिरपुर बंधवा गांव के एक होटल में पहुंचे और वहीं छिपकर रहने लगे। 13 दिसंबर को बंगलूरू पुलिस ने उनके घर पर नोटिस चस्पा किया। इसके बाद पुलिस ने सटीक लोकेशन ट्रेस करके शनिवार को होटल से दोनों को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़े : 

लापता पति का आया फ़ोन, मिलने बुलाया, और फिर गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर…

पोता जिंदा है या मारा गया? अतुल के पिता हुए भावुक! पीएम मोदी,सीएम योगी से बोले..

Share this article
click me!

Latest Videos

Atul Subhash Case: डॉक्टर नर्स बनकर रुकी पुलिस, फिल्मी स्टाइल में हुई निकिता के घरवालों की गिरफ्तारी
Syria Civil war: सीरिया से वापस लौटे Indians, सुनाई तबाही की खौफनाफ कहानी | Israel Syria
Priyanka Gandhi ने उठाया बांग्लादेश का मुद्दा, दिखाई केंद्र सरकार को राह #Shorts
Jaipur: पढ़ते-पढ़ते बेहोश हुए 10 स्टूडेंट, मची चीख पुकार फिर जमकर हुआ बवाल । Utkarsh Coaching Center
LIVE: आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित महिला अदालत में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव