उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। यह कहानी किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है, लेकिन यह हकीकत है। दो साल से गायब पति ने अचानक अपनी पत्नी को फोन किया। पत्नी ने जैसे ही पति की आवाज सुनी, उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पति ने उसे मिलने बुलाया, लेकिन यह मुलाकात उसके जीवन का सबसे खौफनाक पल बन गई।
जब पत्नी मिलने पहुंची तो वहां उसका पति किसी औरत के साथ खड़ा था। पत्नी ने उस औरत के बारे में पूछा, तो पति ने उसे गर्लफ्रेंड बताया। इसके बाद जो हुआ, वह हैरान करने वाला था। पति और उसकी गर्लफ्रेंड ने मिलकर पत्नी को लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा।
महिला का आरोप है कि पति, उसकी गर्लफ्रेंड और उनके परिवार के सात लोगों ने मिलकर उस पर हमला किया। लोहे की रॉड और चाकू से किए गए हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पड़ोसियों ने महिला की चीखें सुनकर उसे बचाया और अस्पताल पहुंचाया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र के डाला इलाके की है। महिला ने बताया कि उसका पति ऑर्केस्ट्रा चलाता है और एक डांसर के साथ उसके अवैध संबंध हैं। रविवार को पति ने महिला को मिलने बुलाया और फिर यह दर्दनाक घटना हुई।
पीड़ित महिला ने बताया कि पति ने उसके नाम पर 6 लाख रुपये का लोन लिया है। अब वह चाहती है कि पति इस लोन की भरपाई करे और उसे न्याय मिले। उसने पति और बाकी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े :
पोता जिंदा है या मारा गया? अतुल के पिता हुए भावुक! पीएम मोदी,सीएम योगी से बोले..
नोएडा में OSD के घर छापा: विजिलेंस टीम ने खोली करोड़ों की काली कमाई की पोल!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।