गजब! 80 हजार रुपए लेकर पेड़ पर चढ़ गया बंदर, उड़ा दिए सभी नोट! वायरल हुआ वीडियो

Published : Aug 27, 2025, 12:01 PM IST
auraiya bidhuna tehsil monkey looted bag 80000 notes viral video

सार

Auraiya Monkey Steals Money: औरैया जिले की बिधूना तहसील में एक बंदर ने किसान रोहतास सिंह का 80 हजार रुपए से भरा झोला उठाकर पेड़ पर फाड़ दिया। नोट उड़ते ही तहसील में अफरा-तफरी मच गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Auraiya Monkey Bag Incident: औरैया जिले की बिधूना तहसील में मंगलवार को अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। यहां एक किसान का पैसों से भरा झोला अचानक बंदर उठा ले गया। झोले में रखे 80 हजार रुपए बंदर ने पेड़ पर चढ़कर हवा में उड़ा दिए। नोट उड़ते ही वहां अफरा-तफरी मच गई और लोग नोट बटोरने में जुट गए।

जानकारी के अनुसार दौंडापुर निवासी किसान रोहतास सिंह अपनी जमीन का बैनामा कराने तहसील पहुंचे थे। इसके लिए वे 80 हजार रुपए साथ लाए थे और रकम उन्होंने अपनी मोपेड की डिग्गी में रखी थी। तभी बंदरों का झुंड आ धमका और उनमें से एक बंदर बैग उठाकर पेड़ पर चढ़ गया।

यह भी पढ़ें; Nikki Murder Case: भाभी के बयान से पुलिस के हाथ लगे चौंकाने वाले सुराग, क्या है बेडरूम का राज?

नोटों की बारिश देख जुटी भीड़, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

बंदर ने झोला फाड़ दिया, जिसके बाद नोट हवा में उड़ने लगे। कुछ नोट नीचे गिरे तो कुछ तेज हवा में दूर तक फैल गए। देखते ही देखते सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए और उड़ते-बिखरते नोट लपकने लगे। कोई जमीन पर बिखरे पैसे समेट रहा था तो कोई हवा में उड़ते नोट पकड़ने की कोशिश कर रहा था।

इस अनोखी घटना को लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। कुछ ही देर में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग इसे बंदरों की शरारत और प्रशासन की लापरवाही से जोड़कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

किसान को हुआ भारी नुकसान

पीड़ित किसान रोहतास सिंह ने बताया कि झोले में कुल 80 हजार रुपए थे, लेकिन अफरा-तफरी के बीच उन्हें केवल 52 हजार रुपए ही वापस मिल पाए। बाकी 28 हजार रुपए या तो फट गए या भीड़ के हाथ लग गए। tv9 की रिपोर्ट के अनुसार एडवोकेट गोविंद कुमार ने भी घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि रोहतास सिंह रजिस्ट्री कराने आए थे, तभी बंदरों ने बैग से रुपए निकाल लिए। लोगों का कहना है कि तहसील परिसर और आसपास लंबे समय से बंदरों का आतंक है, लेकिन प्रशासन की ओर से इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

यह भी पढ़ें: क्या लखनऊ में भी गणेश चतुर्थी पर बंद हैं बैंक? RBI ने जारी की पूरी लिस्ट

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन
IIT कानपुर बना UP का स्टार्टअप पावरहाउस: 521 स्टार्टअप से नवाचार की नई पहचान