'डीएम-एसपी...कार्यकर्ताओं को खरोंच तो नौकरी करने लायक नहीं रह जाओगे', ये क्या बोल गए योगी के मंत्री संजय निषाद-वीडियो वायरल

Published : May 06, 2023, 02:36 PM IST
cabinet minister sanjay nishad

सार

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और औरैया जिले के प्रभारी संजय निषाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसमें मंत्री निषाद कह रहे हैं कि हम जहां भी जाते हैं। उन जगहों पर भाजपा को जीत मिलती है।

औरैया। योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और औरैया जिले के प्रभारी संजय निषाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसमें मंत्री निषाद कह रहे हैं कि हम जहां भी जाते हैं। उन जगहों पर भाजपा को जीत मिलती है। कार्यकर्ताओं को लेकर डीएम और एसपी को निर्देश भी देते हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग अपनी अलग अलग राय जाहिर कर रहे हैं।

जहां मैं जाता हूॅं, वहां भाजपा जीतती है

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद शुक्रवार को नगर निकाय चुनाव में नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल में कार्यकर्ताओं से ​मिले। वीडिया में मंत्री संजय निषाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं जहां भी जाता हूॅं। भाजपा वहां से जीत जाती है। आजमढ़ से भाजपा को 10 सीटों पर हार मिली थी। पर जब वहां मैं पहुंचा तो भाजपा को वहां भी जीत मिली। उन्होंने इसकी वजह भी बताई। कहा कि वह जिले के डीएम और एसपी को कार्यकर्ताओं को लेकर सख्त निर्देश देते हैं।

मंत्री संजय निषाद ने वीडियो में क्या कहा?

वीडियो में मंत्री संजय निषाद कह रहे हैं कि...जहां मैं कदम रखता हूं वहां ​जीत पक्की हो जाती है, उसमें कोई...आजमगढ़ में 10 सीटें हारी थीं...लेकिन मैं जब प्रभारी मंत्री बनकर गया तो कार्यकर्ताओं को अवसर दिया और डीएम और एसपी को निर्देश दिया कि यदि कार्यकर्ताओं को एक भी खरोंच लग गया तो नौकरी करने लायक नहीं रह जाओगे...अधिकारी और कर्मचारी को सुधारात्मक अवसर मैंने दिया है। नगर पंचायत जिताओ। अगर आपने दिल्ली की सरकार बनाई...

कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी के साथ जनसंपर्क भी

उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निकाय चुनाव में भाजपा को जीत मिलनी चाहिए। उम्मीदवारों को जिताने के लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील भी की। उन्होंने कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ औरैया नगर पालिका में जनसंपर्क भी किया और भाजपा प्रत्याशी राजकुमार दूबे को जिताने की अपील की।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ