'डीएम-एसपी...कार्यकर्ताओं को खरोंच तो नौकरी करने लायक नहीं रह जाओगे', ये क्या बोल गए योगी के मंत्री संजय निषाद-वीडियो वायरल

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और औरैया जिले के प्रभारी संजय निषाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसमें मंत्री निषाद कह रहे हैं कि हम जहां भी जाते हैं। उन जगहों पर भाजपा को जीत मिलती है।

औरैया। योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और औरैया जिले के प्रभारी संजय निषाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसमें मंत्री निषाद कह रहे हैं कि हम जहां भी जाते हैं। उन जगहों पर भाजपा को जीत मिलती है। कार्यकर्ताओं को लेकर डीएम और एसपी को निर्देश भी देते हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग अपनी अलग अलग राय जाहिर कर रहे हैं।

जहां मैं जाता हूॅं, वहां भाजपा जीतती है

Latest Videos

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद शुक्रवार को नगर निकाय चुनाव में नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल में कार्यकर्ताओं से ​मिले। वीडिया में मंत्री संजय निषाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं जहां भी जाता हूॅं। भाजपा वहां से जीत जाती है। आजमढ़ से भाजपा को 10 सीटों पर हार मिली थी। पर जब वहां मैं पहुंचा तो भाजपा को वहां भी जीत मिली। उन्होंने इसकी वजह भी बताई। कहा कि वह जिले के डीएम और एसपी को कार्यकर्ताओं को लेकर सख्त निर्देश देते हैं।

मंत्री संजय निषाद ने वीडियो में क्या कहा?

वीडियो में मंत्री संजय निषाद कह रहे हैं कि...जहां मैं कदम रखता हूं वहां ​जीत पक्की हो जाती है, उसमें कोई...आजमगढ़ में 10 सीटें हारी थीं...लेकिन मैं जब प्रभारी मंत्री बनकर गया तो कार्यकर्ताओं को अवसर दिया और डीएम और एसपी को निर्देश दिया कि यदि कार्यकर्ताओं को एक भी खरोंच लग गया तो नौकरी करने लायक नहीं रह जाओगे...अधिकारी और कर्मचारी को सुधारात्मक अवसर मैंने दिया है। नगर पंचायत जिताओ। अगर आपने दिल्ली की सरकार बनाई...

कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी के साथ जनसंपर्क भी

उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निकाय चुनाव में भाजपा को जीत मिलनी चाहिए। उम्मीदवारों को जिताने के लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील भी की। उन्होंने कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ औरैया नगर पालिका में जनसंपर्क भी किया और भाजपा प्रत्याशी राजकुमार दूबे को जिताने की अपील की।

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना