शव ले जाने को नहीं मिली एंबुलेंस, पिता ने बेटी की लाश बाइक पर ढोई… देखिए दिल दहला देने वाला वीडियो!

Published : Apr 11, 2025, 02:05 PM IST
auraiya up father carries daughters dead body on bike hospital refuses ambulance viral video

सार

father carrying daughter's body on bike in UP: UP के औरैया में एंबुलेंस न मिलने पर पिता बेटी का शव बाइक पर ले जाने को मजबूर। वीडियो वायरल होने पर स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठे।

Heartbreaking video from UP: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने हर इंसान के दिल को झकझोर दिया। वीडियो में एक पिता, उसका बेटा और बहन, अपनी ही बेटी और बहन की लाश को मोटरसाइकिल पर ले जाते नजर आ रहे हैं। इस मार्मिक दृश्य को देखकर लोगों की आंखें नम हो गई हैं। यह वही उत्तर प्रदेश है जहां हर जरूरतमंद को ‘एम्बुलेंस सुविधा’ देने का दावा किया जाता है। लेकिन यहां हकीकत कुछ और ही दिख रही है।

अस्पताल ने नहीं दी एंबुलेंस, मजबूरी में उठाया ये कदम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब युवती की मौत हुई तो परिजनों ने अस्पताल प्रशासन से एंबुलेंस की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। न तो अस्पताल प्रशासन ने मदद की और न ही स्थानीय अधिकारियों ने कोई सहयोग दिया। थक-हार कर परिवार को अपनी बेटी की लाश को बाइक पर रखकर गांव ले जाना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने भी एंबुलेंस के लिए संपर्क किया, लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिल पाई। ऐसे में लाचार पिता ने बाइक पर बेटी की लाश रखी और बेटे व बहन के साथ अंतिम सफर पर निकल पड़ा।

वीडियो वायरल, सरकार से जवाब की मांग

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत पर सवाल उठा रहे हैं। इंटरनेट यूजर्स का कहना है कि अगर अस्पताल ने समय रहते एंबुलेंस दी होती, तो इस तरह इंसानियत को शर्मसार न होना पड़ता। घटना के बाद अब तक अस्पताल या प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन यह साफ है कि इस वीडियो ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत उजागर कर दी है।

यह भी पढ़ें: 'अब मैं तुझसे नहीं उससे प्यार करती हूं'... पत्नी की ये बात सुन पति ने थाने में जो किया, वो सब देखते रह गए

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ