India Australia World Cup Final : भारत की जीत के लिए काशी में हुई गंगा आरती, दीपक से बनाई ट्रॉफी

Published : Nov 19, 2023, 11:53 AM ISTUpdated : Nov 19, 2023, 12:53 PM IST
ganga aarti kashi

सार

वर्ल्ड कप में इंडिया की जीत की कामना के लिए काशी में विशेष गंगा आरती हुई। इसी के साथ घाट पर दीपक से वर्ल्ड कप ट्रॉफी भी बनाई गई।

वाराणसी. वर्ल्ड कप में इंडिया की जीत के लिए हर कोई प्रार्थना कर रहा है। बच्चे ये लेकर युवा और बुजुर्ग तक भारत की जीत के लिए कुछ खास कर रहे हैं। इसी बीच उत्तरप्रदेश में स्थित काशी में भारत की जीत के लिए जहां विशेष गंगा आरती की गई। वहीं दीपक से वर्ल्ड कप ट्रॉफी भी बनाई गई।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में आज इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच ​वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में भारत की जीत के लिए देशभर में लोग तरह तरह से प्रार्थना कर रहे हैं। कहीं लोगों ने व्रत रखा है तो कहीं भगवान के मंदिर जाकर प्रार्थन कर रहे हैं। इसी बीच वाराणसी में टीम इंडिया की जीत के लिए विशेष गंगा आरती की गई। इसी के साथ दीपक से वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी बनाई गई।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ