
वाराणसी. वर्ल्ड कप में इंडिया की जीत के लिए हर कोई प्रार्थना कर रहा है। बच्चे ये लेकर युवा और बुजुर्ग तक भारत की जीत के लिए कुछ खास कर रहे हैं। इसी बीच उत्तरप्रदेश में स्थित काशी में भारत की जीत के लिए जहां विशेष गंगा आरती की गई। वहीं दीपक से वर्ल्ड कप ट्रॉफी भी बनाई गई।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में आज इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में भारत की जीत के लिए देशभर में लोग तरह तरह से प्रार्थना कर रहे हैं। कहीं लोगों ने व्रत रखा है तो कहीं भगवान के मंदिर जाकर प्रार्थन कर रहे हैं। इसी बीच वाराणसी में टीम इंडिया की जीत के लिए विशेष गंगा आरती की गई। इसी के साथ दीपक से वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी बनाई गई।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।