
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि धन्नीपुर से एक नई हलचल खबरों में जगह बनाने लगी। वर्षों बाद इस भूमि पर निर्माण का इंतजार पूरा होने की ओर बढ़ रहा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मिली 5 एकड़ जमीन पर बनने वाली मस्जिद का स्वरूप अब बिल्कुल नया होने वाला है। एक ऐसी डिजाइन, जिसमें अवध की सांस्कृतिक पहचान झलकेगी और आधुनिकता की झलक भी होगी।
अयोध्या। राम मंदिर निर्माण पूर्ण होने की घोषणा के बाद धन्नीपुर में बनने वाली मस्जिद के काम ने भी गति पकड़ ली है। इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन (IICF) ने मस्जिद के लिए नया गुंबदनुमा डिजाइन तैयार करवाया है। ट्रस्ट इसे 31 दिसंबर तक अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) में पास कराने के लिए जमा करेगा।
ट्रस्ट के अध्यक्ष जुफर अहमद फारूकी ने बताया कि मस्जिद 1400 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनेगी, जबकि पूरा परिसर धन्नीपुर, तहसील सोहावल की 5 एकड़ जमीन पर विकसित होगा। उन्होंने बताया कि भूमि की सॉयल टेस्टिंग पहले ही पूरी की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश बनेगा ‘ईज ऑफ लिविंग’ का मॉडल, योगी सरकार का मेगा प्लान तैयार
ट्रस्ट ने मस्जिद के नाम को भी नया रूप दिया है। अब इसे पैगंबर मोहम्मद साहब के नाम पर ‘मुहम्मद बिन अब्दुल्ला मस्जिद’ कहा जाएगा। पहले मस्जिद का निर्माण किया जाएगा, जबकि कम्युनिटी किचन, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, म्यूजियम, लाइब्रेरी जैसी परियोजनाओं को बाद में चरणबद्ध तरीके से जोड़ा जाएगा।
पिछले वर्ष मुंबई में मुस्लिम समुदाय के 150 से अधिक मौलाना, व्यवसायियों और प्रमुख लोगों की बैठक हुई थी। समुदाय से पर्याप्त सहयोग न मिलने के बाद इसी बैठक में बड़े बदलाव करने पर सहमति बनी। इसी के बाद डिजाइन से लेकर नाम तक कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
यह भी पढ़ें: देवरिया में निकली देश की सबसे अनोखी बारात, 30 ई-रिक्शों ने किया सबको हैरान
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।