देवरिया में निकली देश की सबसे अनोखी बारात, 30 ई-रिक्शों ने किया सबको हैरान

Published : Dec 02, 2025, 12:30 PM IST
e rickshaw baraat deoria up unique wedding story

सार

देवरिया में एक अनोखी बारात निकली जहां दिहाड़ी मजदूर दूल्हे के दोस्तों ने महंगी गाड़ियों की जगह 30 ई-रिक्शों का इंतजाम किया। 100 से अधिक बाराती ई-रिक्शा में सवार होकर निकले और यह सादगी भरी बारात पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई।

यूपी देवरिया से मानवीय संवेदनाओं से भरी एक अनोखी बारात की तस्वीर सामने आई है। चमचमाती लग्जरी गाड़ियों के शोर में, जब 30 ई-रिक्शों की कतार बाराती बनकर निकलती दिखी, तो पूरे इलाके में चर्चा छिड़ गई। यह कोई साधारण बारात नहीं थी, बल्कि दोस्ती, समझदारी और सादगी की ऐसी मिसाल थी, जिसने हर देखने वाले के दिल को छू लिया।

30 ई-रिक्शों में निकली बारात, दोस्ती की अनोखी मिसाल

देवरिया जिले में दिहाड़ी मजदूर दुर्गेश प्रसाद की शादी ने लोगों को दिखा दिया कि रिश्तों की खुशियां दिखावे की मोहताज नहीं होतीं। आर्थिक हालात कमजोर होने के बावजूद उन्होंने अपने स्तर पर पूरी तैयारी की थी, लेकिन बारातियों के लिए गाड़ियों की व्यवस्था करना चुनौती बन गया।

ऐसे वक्त में उनके दोस्तों ने आगे आकर पूरी जिम्मेदारी उठा ली और 30 ई-रिक्शों का इंतजाम कर दिया। यह सुनियोजित और सामूहिक प्रयास देखकर गांव के लोग भी भावुक हो उठे।

यह भी पढ़ें: 58000 Sq Ft में BJP का सबसे हाई-टेक ऑफिस! अंदर की सुविधाएं कैसी होंगी?

सादगी भरी बारात बनी आकर्षण का केंद्र

100 से अधिक बाराती जब ई-रिक्शों में सवार होकर डुमरिया लाला गांव पहुंचने निकले, तो पूरा रास्ता बारात की अनोखी झलकियों से गूंज उठा। जिसे भी यह नजारा नजर आया, वह इस सादगी और अनोखे विचार की तारीफ करता नहीं थका। रास्ते भर लोग बारात को मोबाइल में कैद करते रहे। ई-रिक्शों की लंबी लाइन, खुशियों से भरे लोग और बिना दिखावे की शादी – यह सब मिलकर इस बारात को खास बना रहे थे।

दूल्हा-दुल्हन का सम्मान, लड़की पक्ष ने किया गर्मजोशी से स्वागत

बारात जब दुल्हन शिल्पी के दरवाजे पर पहुंची, तो लड़की पक्ष की ओर से बड़े सम्मान और उत्साह के साथ उनका स्वागत किया गया। द्वारपूजा, जयमाल और विवाह की सभी रस्में पूरी श्रद्धा और आनंद के साथ संपन्न हुईं। अगली सुबह सादगी और अपनत्व से भरी यह अनोखी बारात विदा हुई, लेकिन पीछे छोड़ गई एक ऐसी कहानी, जो लंबे समय तक लोगों के बीच प्रेरणा और चर्चा का विषय बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश बनेगा ‘ईज ऑफ लिविंग’ का मॉडल, योगी सरकार का मेगा प्लान तैयार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

ODOP 2.0 लॉन्च: योगी सरकार देगी UP के स्थानीय उद्योगों और व्यंजनों को ग्लोबल पहचान
UP में निवेश की रफ्तार तेज: 56000 करोड़ की विदेशी डील्स पर फोकस, CM योगी ने किया रिव्यू