अयोध्या में दिल दहला देने वाला मर्डर: युवक के किए 6 टुकड़े, घर में मिला शव

Published : Jun 03, 2025, 02:08 PM IST
ayodhya patel nagar murder dinesh verma killed land dispute uncle accused body cut in 6 pieces

सार

Ayodhya patel nagar murder case: अयोध्या के पटेल नगर में एक युवक का शव टुकड़ों में मिला। जमीन विवाद में चाचा समेत चार पर हत्या का आरोप। पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया, दो फरार।

Ayodhya murder case: उत्तर प्रदेश की रामनगरी अयोध्या में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक की लाश टुकड़ों में मिली। परिवारवालों की चीख-पुकार और गांव में पसरा सन्नाटा इस बात की गवाही दे रहा था कि कुछ भयानक घटा है। पटेल नगर की इस घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है।

22 वर्षीय दिनेश वर्मा का शव सोमवार सुबह घर के बाहर बने छप्पर से बरामद हुआ। हालत इतनी भयावह थी कि देखने वालों की रूह कांप गई। दिनेश वर्मा बीए फाइनल ईयर का छात्र था और अपने माता-पिता के साथ पटेल नगर में रहता था। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

हत्या के पीछे जमीन विवाद, चाचा समेत चार पर आरोप

परिजनों ने दिनेश की हत्या का आरोप उसके ही चाचा और तीन अन्य रिश्तेदारों पर लगाया है। कहा जा रहा है कि लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है जबकि दो अभी भी फरार हैं।

एसपी ने दी जानकारी: 'हत्या बेहद निर्मम, जल्द पकड़ लेंगे आरोपी'

मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने हत्या से जुड़े कई अहम सुराग इकट्ठा किए हैं, जिनकी मदद से केस को जल्द सुलझाने की उम्मीद है। एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने कहा कि हत्या बहुत ही क्रूर तरीके से की गई है। जांच जारी है और बाकी आरोपियों की तलाश के लिए टीमों को लगाया गया है।

गांव में बढ़ाई गई सुरक्षा, तनाव की आशंका

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है ताकि हालात न बिगड़ें। फिलहाल प्राथमिक वजह जमीन विवाद मानी जा रही है लेकिन पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। जल्द ही हत्याकांड की पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: योगी कैबिनेट का फैसला: पूर्व अग्निवीरों को नौकरी में 20% आरक्षण, पढ़िए पूरी खबर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

मेरठ से प्रयागराज बस 8 घंटे! गंगा एक्सप्रेसवे खुलते ही बदल जाएगा सफर!
क्या है काशी तमिल संगमम 4.0: ऐतिहासिक थी तमिलनाडु के किसानों की एंट्री