Ring Road Varanasi: नया पुल, नया रास्ता, नई रफ्तार, अब गाजीपुर से चंदौली जाना मजेदार

Published : Jun 03, 2025, 01:03 PM IST
varanasi prayagraj new expressway ganga side highway mirzapur nhai dpr

सार

Ring Road Phase-2 Varanasi: गाजीपुर से चंदौली का सफ़र अब ढाई घंटे से घटकर सिर्फ़ 30 मिनट! रिंग रोड फेज-2 के नए गंगा पुल ने कर दिखाया कमाल। छोटे वाहनों के लिए एक लेन चालू, दूसरी लेन का काम जारी।

Ghazipur Chandauli new Ganga bridge: गाजीपुर से चंदौली जाने वाले वाहन चालकों के लिए अब राहत की खबर है। उन्हें अब वाराणसी के घने ट्रैफिक और जाम से नहीं जूझना पड़ेगा। वजह है, रिंग रोड फेज-2 के तहत बन रहे नए गंगा पुल की एक लेन का चालू होना। इस पुल के खुलते ही गाजीपुर से चंदौली की यात्रा अब मात्र 30 मिनट में पूरी हो रही है, जो पहले ढाई घंटे लगते थे।

रिंग रोड फेज-2 का तीसरा चरण हुआ पूरा

करीब 947 करोड़ रुपये की लागत से बन रही इस परियोजना के तीसरे चरण में संदहां (वाराणसी) से लेकर रेवासा (चंदौली) तक का 27 किलोमीटर लंबा मार्ग शामिल है। यह सड़क गाजीपुर और चंदौली को सीधे जोड़ती है, जिससे न केवल यात्रा सुगम हुई है, बल्कि लंबी दूरी तय करने वाले वाहनों को वाराणसी शहर में घुसने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

फिलहाल छोटे वाहनों को अनुमति, दूसरी लेन पर कार्य जारी

गंगा पुल की केवल एक लेन पर ट्रैफिक चालू किया गया है, जिस पर फिलहाल केवल छोटे वाहनों को अनुमति है। दूसरी लेन का निर्माण कार्य अभी जारी है और उम्मीद है कि इसे 31 दिसंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। हालांकि पहले इसका लक्ष्य 30 जून 2025 रखा गया था, लेकिन निर्माण में हुई देरी के कारण समयसीमा बढ़ा दी गई है।

निर्माण में लगी सात साल की लंबी अवधि

इस पुल को पूरी तरह तैयार होने में सात साल का समय लग गया। देरी के प्रमुख कारणों में कोविड-19 महामारी, गंगा की बाढ़, निर्माण कंपनी की आर्थिक समस्याएं और सरकारी स्तर पर समन्वय की कमी शामिल रही।

अब चार बड़े हाइवे सीधे तौर पर होंगे कनेक्ट

रिंग रोड के इस नए हिस्से के चालू होने से एनएच-19, एनएच-233, एनएच-56 और एनएच-29 सीधे जुड़ जाएंगे। इसका सीधा लाभ यह होगा कि दिल्ली, लखनऊ, गोरखपुर, आजमगढ़, प्रयागराज, बलिया जैसे शहरों से आने-जाने वाले वाहनों को अब बनारस शहर में प्रवेश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे समय और ईंधन दोनों की बचत होगी।

यह भी पढ़ें: UP के देवरिया में गैंगवार जैसी फायरिंग, गांव में घुसकर चलाईं गोलियां

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

7 मिनट 29 सेकंड का दर्द भरा सच… राहुल मिश्रा की आवाज़ सुनकर आपका दिल भी टूट जाएगा
"पापा मुझे माफ कर देना"... 21 साल की नेहा ने क्यों चुनी मौत? सुसाइड नोट पढ़कर कांप उठेंगे आप