
UP cabinet decisions: मंगलवार को लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक कई मायनों में ऐतिहासिक रही। इस बैठक में निवेश, रोजगार, हरियाली, पर्यटन और पूर्व सैनिकों से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। खास बात ये रही कि पहली बार यूपी सरकार ने पूर्व अग्निवीरों को आरक्षण देने का बड़ा फैसला लिया है, जिससे हजारों युवाओं को सीधा लाभ मिलेगा।
कैबिनेट ने यूपी पुलिस, पीएसी, घुड़सवार और फायरमैन की सीधी भर्तियों में पूर्व अग्निवीरों को 20% क्षैतिज आरक्षण देने का निर्णय लिया है। इसके अलावा उन्हें अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट भी दी जाएगी। भर्ती नियमों में इस संशोधन से उन युवाओं को राहत मिलेगी, जिन्होंने देश सेवा के बाद अब पुलिस बल में शामिल होने की तैयारी की है।
‘एक जिला, एक उत्पाद’ (ODOP) योजना को नया रूप देते हुए कैबिनेट ने ODOP नीति 2.0 को स्वीकृति दे दी है। इसके तहत परियोजना लागत की सीमा को ₹1 करोड़ तक बढ़ाया गया है। साथ ही मार्जिन मनी में भी इजाफा किया गया है, जिससे स्थानीय व्यापारियों और कारीगरों को अब और ज्यादा सहायता मिल सकेगी।
शहरी क्षेत्रों को हरा-भरा और प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए "अर्बन ग्रीन नीति" के मसौदे को मंजूरी मिल गई है। इसके तहत पार्क, हरित पट्टियां और पेड़ों का जाल बिछाया जाएगा, जिससे लोगों को बेहतर जीवनदायिनी वातावरण मिलेगा।
यूपी में औद्योगिक निवेश को गति देने के लिए सरकार ने 5 कंपनियों को सब्सिडी और 1 कंपनी को लेटर ऑफ कंफर्ट देने का निर्णय लिया है। इनमें शामिल हैं:
इन सभी को औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2017 के अंतर्गत वित्तीय सहायता मिलेगी।
देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को बेहतर ठहराव सुविधा देने के लिए सरकार ने बेड एंड ब्रेकफास्ट नीति को भी हरी झंडी दे दी है। इसके तहत धार्मिक स्थलों के पास 6 कमरों या 12 बेड तक के होमस्टे को मान्यता मिलेगी। डीएम की अध्यक्षता में चयन समिति इन होमस्टे को अनुमोदन देगी।
हल्दीराम स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड को नोएडा में नई यूनिट लगाने के लिए लेटर ऑफ कंफर्ट दिया गया है। इस यूनिट में ₹662 करोड़ का निवेश होगा, जिससे सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा और राज्य की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।
अन्नपूर्णा भवनों के निर्माण का प्रस्ताव भी कैबिनेट ने पारित किया है, जो राज्य में खाद्य वितरण व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाएगा।
शिक्षा विभाग से जुड़े 3 प्रस्तावों को भी हरी झंडी दी गई है। इससे स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता और बुनियादी ढांचे में सुधार की दिशा में नई पहलें शुरू होंगी।
यह भी पढ़ें: UP के देवरिया में गैंगवार जैसी फायरिंग, गांव में घुसकर चलाईं गोलियां
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।