योगी कैबिनेट का फैसला: पूर्व अग्निवीरों को नौकरी में 20% आरक्षण, पढ़िए पूरी खबर

Published : Jun 03, 2025, 01:26 PM IST
up cabinet meeting 2025 yogi adityanath decisions agniveer reservation odop urban green policy

सार

Agniveer reservation policy: यूपी कैबिनेट की बैठक में पूर्व अग्निवीरों को नौकरियों में आरक्षण, ODOP नीति 2.0 और अर्बन ग्रीन नीति समेत कई अहम फैसले लिए गए। हल्दीराम की नोएडा यूनिट को भी मंजूरी मिली।

UP cabinet decisions: मंगलवार को लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक कई मायनों में ऐतिहासिक रही। इस बैठक में निवेश, रोजगार, हरियाली, पर्यटन और पूर्व सैनिकों से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। खास बात ये रही कि पहली बार यूपी सरकार ने पूर्व अग्निवीरों को आरक्षण देने का बड़ा फैसला लिया है, जिससे हजारों युवाओं को सीधा लाभ मिलेगा।

पूर्व अग्निवीरों को मिला नौकरी में आरक्षण का तोहफा

कैबिनेट ने यूपी पुलिस, पीएसी, घुड़सवार और फायरमैन की सीधी भर्तियों में पूर्व अग्निवीरों को 20% क्षैतिज आरक्षण देने का निर्णय लिया है। इसके अलावा उन्हें अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट भी दी जाएगी। भर्ती नियमों में इस संशोधन से उन युवाओं को राहत मिलेगी, जिन्होंने देश सेवा के बाद अब पुलिस बल में शामिल होने की तैयारी की है।

ODOP नीति 2.0: अब ₹1 करोड़ तक की परियोजना होगी शामिल

‘एक जिला, एक उत्पाद’ (ODOP) योजना को नया रूप देते हुए कैबिनेट ने ODOP नीति 2.0 को स्वीकृति दे दी है। इसके तहत परियोजना लागत की सीमा को ₹1 करोड़ तक बढ़ाया गया है। साथ ही मार्जिन मनी में भी इजाफा किया गया है, जिससे स्थानीय व्यापारियों और कारीगरों को अब और ज्यादा सहायता मिल सकेगी।

अर्बन ग्रीन नीति से शहरों में बढ़ेगी हरियाली

शहरी क्षेत्रों को हरा-भरा और प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए "अर्बन ग्रीन नीति" के मसौदे को मंजूरी मिल गई है। इसके तहत पार्क, हरित पट्टियां और पेड़ों का जाल बिछाया जाएगा, जिससे लोगों को बेहतर जीवनदायिनी वातावरण मिलेगा।

उद्योग जगत को मिली रफ्तार, 5 कंपनियों को प्रोत्साहन

यूपी में औद्योगिक निवेश को गति देने के लिए सरकार ने 5 कंपनियों को सब्सिडी और 1 कंपनी को लेटर ऑफ कंफर्ट देने का निर्णय लिया है। इनमें शामिल हैं:

  • SLMG बेवरेजेस, बाराबंकी
  • सिल्वर्टन पल्प एंड पेपर, मुजफ्फरनगर
  • ACC लिमिटेड
  • वंडर सीमेंट, अलीगढ़
  • मून बेवरेज, हापुड़

इन सभी को औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2017 के अंतर्गत वित्तीय सहायता मिलेगी।

पर्यटन को मिलेगा नया आयाम: बेड एंड ब्रेकफास्ट नीति को मंजूरी

देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को बेहतर ठहराव सुविधा देने के लिए सरकार ने बेड एंड ब्रेकफास्ट नीति को भी हरी झंडी दे दी है। इसके तहत धार्मिक स्थलों के पास 6 कमरों या 12 बेड तक के होमस्टे को मान्यता मिलेगी। डीएम की अध्यक्षता में चयन समिति इन होमस्टे को अनुमोदन देगी।

नोएडा में लगेगा हल्दीराम का स्वाद ₹662 करोड़ की परियोजना को मंजूरी

हल्दीराम स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड को नोएडा में नई यूनिट लगाने के लिए लेटर ऑफ कंफर्ट दिया गया है। इस यूनिट में ₹662 करोड़ का निवेश होगा, जिससे सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा और राज्य की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।

खाद्य एवं रसद विभाग की योजना को भी हरी झंडी

अन्नपूर्णा भवनों के निर्माण का प्रस्ताव भी कैबिनेट ने पारित किया है, जो राज्य में खाद्य वितरण व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाएगा।

शिक्षा क्षेत्र में तीन महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिली मंजूरी

शिक्षा विभाग से जुड़े 3 प्रस्तावों को भी हरी झंडी दी गई है। इससे स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता और बुनियादी ढांचे में सुधार की दिशा में नई पहलें शुरू होंगी।

यह भी पढ़ें: UP के देवरिया में गैंगवार जैसी फायरिंग, गांव में घुसकर चलाईं गोलियां

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

CM योगी की एक और सौगात, जानिए कैसे देश-दुनिया के लिए Skilled Hub का हब बनेगा UP
योगी सरकार का स्किल्ड यूपी मॉडल सफल: युवा बने आत्मनिर्भर, महिलाएं बनीं आर्थिक शक्ति