रामनगरी में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भक्तजन बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच सरयू घाट पर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है। काफी संख्या में लोग वहां पर आरती में भी पहुंच रहे हैं।
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी जारी है। इस बीच एशियानेट की टीम ने वहां जाकर तैयारियों का जायजा लिया। तैयारियों के दौरान सरयू नदी के तट पर नजारा देखते ही बन रहा है। भारी संख्या में लोग सरयू तट पर पहुंचकर आरती में शामिल हो रहे हैं। लोग वहां पर दीपदान करने के साथ ही पवित्र जल को घर भी लेकर जा रहे हैं। श्रद्धालुओं की जुबां पर सिर्फ यही है कि जल्द ही प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरा हो और वह अपने आराध्य के दर्शन करें।