अयोध्या राम मंदिर ध्वजारोहण: CM योगी बोले- 'रामराज्य के मूल्यों का नया युग शुरू'

Published : Nov 25, 2025, 02:06 PM IST
ayodhya ram mandir dhwajarohan CM Yogi Adityanath speech

सार

अयोध्या में श्रीराम मंदिर शिखर पर धर्मध्वजा आरोहण के दौरान CM योगी ने इसे नए युग का शुभारंभ बताया। PM मोदी और मोहन भागवत की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। योगी ने कहा कि अयोध्या अब आस्था, आधुनिकता और अर्थव्यवस्था का नया केंद्र बन रही है।

अयोध्या। मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने ध्वजारोहण समारोह में अपना संबोधन भगवान सियावर रामचंद्र, माता जानकी, सरयू मैया, भारत माता और महादेव का जयघोष करके शुरू किया। उनके साथ पूरा मंदिर परिसर भी जय-जयकार से गूंज उठा। उन्होंने रामचरितमानस की पंक्तियाँ पढ़ते हुए कहा कि आज का यह पवित्र अवसर सभी तप, त्याग, जप और साधना को सफल करने वाला है।

ध्वजारोहण नया युग शुरू करने वाला क्षण

सीएम योगी ने कहा कि धर्मध्वजा का आरोहण किसी यज्ञ की पूर्णाहुति नहीं, बल्कि एक नए युग का शुभारंभ है। उन्होंने कहा कि श्रीराम का भव्य मंदिर 140 करोड़ भारतीयों की आस्था, सम्मान और आत्मगौरव का प्रतीक बन चुका है।

उन्होंने मंदिर निर्माण में योगदान देने वाले सभी कर्मयोगियों को प्रणाम किया और कहा कि यह दिन उन तमाम संतों, रामभक्तों और योद्धाओं को समर्पित है जिन्होंने अपनी साधना और संघर्ष को इस लक्ष्य के लिए अर्पित कर दिया। विवाह पंचमी का यह शुभ दिन, इस समारोह को और भी मंगलमय बना रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी और सरसंघचालक मोहन भागवत की उपस्थिति

धर्मध्वजा आरोहण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत उपस्थित रहे। सीएम योगी सहित सभी विशिष्टजन भगवा ध्वज के सामने झुककर प्रणाम करते दिखे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री मोदी और मोहन भागवत को स्मृति चिह्न भी भेंट किया।

धर्म का प्रकाश अमर, रामराज्य के मूल्य कालजयी

सीएम योगी ने कहा कि ध्वजारोहण यह संदेश देता है कि धर्म का प्रकाश कभी समाप्त नहीं होता और रामराज्य के मूल्य सदैव जीवित रहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में नेतृत्व संभालते ही करोड़ों भारतीयों के मन में जो भरोसा जगाया था, आज वही संकल्प भव्य श्रीराम मंदिर के रूप में साकार हो चुका है। उन्होंने कहा कि मंदिर पर फहराता केसरिया ध्वज धर्म, मर्यादा, न्याय, सत्य और राष्ट्रधर्म का प्रतीक है। यह विकसित भारत की सोच का भी प्रतीक है।

संकल्प का कोई विकल्प नहीं- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता। बीते 11 वर्षों में देश ने बड़ा परिवर्तन देखा है। आज भारत एक नए स्वरूप में दिख रहा है, जहां विकास और विरासत एक साथ आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, 50 करोड़ लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा, हर जरूरतमंद को घर और सभी तक योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव पहुंचना—यह सब रामराज्य की झलक है और विकसित भारत की नींव है।

अयोध्या बन रही है उत्सवों की वैश्विक राजधानी

सीएम योगी ने कहा कि 500 साल में कई साम्राज्य और पीढ़ियां बदलीं, लेकिन आस्था कभी नहीं डिगी। संघर्ष के कठिन समय में भी लोगों का विश्वास अडिग रहा। उन्होंने कहा कि PM मोदी के नेतृत्व में अयोध्या अब उत्सवों की वैश्विक राजधानी बन रही है, जहां हर दिन पर्व जैसा वातावरण है और हर दिशा में रामराज्य की अनुभूति हो रही है।

अयोध्या आस्था और अर्थव्यवस्था के नए युग में प्रवेश कर चुकी है

सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या अब आस्था, आधुनिकता और अर्थव्यवस्था के नए युग में पहुंच गई है। रामपथ, भक्ति पथ, धर्मपथ, पंचकोसी, चौदह कोसी और 84 कोसी परिक्रमा मार्ग श्रद्धालुओं के लिए नई सुविधाएं और आस्था को नया सम्मान दे रहे हैं।

महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कनेक्टिविटी बेहतर हुई है और अयोध्या धाम अब नया आध्यात्मिक और आर्थिक केंद्र बन चुका है। उन्होंने कहा कि देश की पहली सोलर सिटी के रूप में नई अयोध्या अपने स्थायी और आधुनिक स्वरूप की झलक दिखा रही है।

समारोह में कई प्रमुख संत और विशिष्टजन रहे मौजूद

इस अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज सहित कई संत और गणमान्य लोग मौजूद थे। संचालन तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने किया।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Kanpur Weather Today: ठंड से राहत या बढ़ेगी परेशानी? जानें 15 जनवरी को कानपुर का मौसम अपडेट
Prayagraj Weather Today: गुरुवार को कैसा रहेगा प्रयागराज का मौसम? ठंड, कोहरा या धूप, पढ़ें रिपोर्ट