
अयोध्या. रामनगरी अयोध्या के रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह पूरे देश में है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक राम नाम की गूंज है। रामभक्तों ने अपने घर से लेकर नजदीकी मंदिरों को दुल्हन की तरह सजा दिया है। इस बीच शानदार खबर और वीडियो सामने आया है। जहां इंडिगो फ्लाइट में यात्री राम आंएगे तो अंगना सजाऊंगी...गाते हुए सुनाई दिए।
14 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
दरअसल, इंडिगो की यह फ्लाइट अयोध्या के लिए आ रही थी, लेकिन रामनगरी पहुंचने से पहले यात्रियों में राम की भक्ति देखने को मिली। कुछ यात्री ताली बजाते हुए राम आएंगे...भजन गा रहे हैं तो कुछ ने इसका वीडियो बनाया। इस वीडियो को कई पैसेंजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। शेयर किए जाने के बाद से इसे 14 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
जब पीएम मोदी ने शेयर किया था यह राम भजन
बता दें कि जब से स्वाति मिश्रा के गाए भजन 'राम आएंगे... को पीएम नरेंद्र मोदी ने शेयर किया था। तभी से यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बच्चे से लेकर महिला या बुजुर्ग तक यह भजन गा रहे हैं। तो लाखों लोगों ने अपने स्टेटस में इस सॉग्ग लगाया हुआ है। अब तो फ्लाइट तक में यात्री इस भजन को गाने लगे हैं। यानि पूरे देशभर में इस रामगीत की गूंज है। बता दें कि इससे पहले, जर्मन सिंगर कैसेंड्रा माई स्पिटमैन ने 'राम आएंगे' गाकर तहलका मचा दिया था।
यह भी पढ़ें-PHOTOS: राममय हुई अयोध्या, इमारतों से दुकानों तक को दिया गया एक जैसा LOOK
देखिए राम भक्ति का अनोखा वीडियो
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।