PHOTOS: राममय हुई अयोध्या, इमारतों से दुकानों तक को दिया गया एक जैसा LOOK
22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या नगरी पूरी तरह राममय हो चुकी है। हर चौराहे, इमारत और दुकानों को कुछ इस तरह से सजाया गया है कि उनमें एकरूपता नजर आ रही है। सड़क किनारे बनी दुकानों को एक खास डिजाइन में सजाया गया है।

22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या नगरी पूरी तरह राममय हो चुकी है।
हर चौराहे, इमारत और दुकानों को कुछ इस तरह से सजाया गया है कि उनमें एकरूपता नजर आ रही है।
सड़क किनारे बनी दुकानों को एक खास डिजाइन और आकार में सजाया गया है।
दुकानों के बाहर लगे शटर्स में शंख, चक्र, गदा, स्वास्तिक और दूसरे धार्मिक प्रतीक नजर आ रहे हैं।
सड़क के दोनों ओर बनी इमारतों की छतों पर भगवा ध्वज लहरा रहे हैं।
अयोध्या के अलग-अलग पथ पर बनी इमारतों को एक ही रंग से पोता गया है। ताकि ये देखने में एक जैसी लगें।
अयोध्या की सड़कों के किनारे बनी दुकानें बनारस के गोदौलिया की याद दिलाती हैं। वहां भी दुकानों और इमारतों को एक ही रंग और और डिजाइन दिया गया है।
बता दें कि 22 जनवरी को दोपहर 12.20 बजे से रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू होगा। इससे पहले 16 जनवरी से अलग-अलग अनुष्ठान चल रहे हैं।
ये भी देखें :
Ayodhya Ram Mandir LIVE: अलीगढ़ से अयोध्या लाया गया 400kg का ताला, पीएम ने रंगनाथस्वामी मंदिर में की पूजा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।