राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह: आसमान छू रही होटलों की बुकिंग कॉस्ट? ₹5000 वाले होटलों का भाड़ा 50000 के पार

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सेरेमनी से पहले एशियानेट न्यूज टीम अयोध्या पहुंची तो सबसे पहले होटलों में कमरों की बुकिंग से दो-चार होना पड़ा। पता चला कि जनवरी में ज्यादातर होटलों में एडवांस बुकिंग है।

 

अयोध्या: अयोध्या धाम के नया घाट पर स्थित रामप्रस्थ होटल में 22 जनवरी के आसपास के दिनों में कमरे बुक हो चुके हैं। बाहर से आए रघुनंदन इंक्वायरी कर वापस हो रहे हैं। होटल के रूम रेंट का भाव सुनकर उनका माथा ठनक गया। वह कहते हैं कि 3000 से 3500 रुपये प्रतिदिन वाले होटलों की कॉस्ट जनवरी महीने में बढ़कर 25 हजार तक हो चुकी है। यहीं हमको एक दिन के लिए रूम का भाड़ा 15 हजार रुपये बताया गया। ये अयोध्या के सामान्य कैटेगरी के होटल हैं। आप यह जानकर हैरान होंगे कि 5000 रुपये रेंट वाले लग्जरी होटलों का एक दिन का भाड़ा जनवरी महीने में 50,000 तक पहुंच गया है। फिर भी ज्यादातर होटल बुक हैं।

महीने भर में 10 गुना तक बढ़ा होटलों का भाव

Latest Videos

नेशनल हाईवे बूथ नम्बर 4 के पास स्थित होटल रामायण के रूम रेंट तो आसमान छू रहे हैं। होटल की वेबसाइट के मुताबिक, 17 दिसम्बर को सुपीरियर रूम की एक दिन की बुकिंग कॉस्ट 7726 रुपये है। वही रूम जनवरी में 39,938 रुपये में बुक हो रहा है। लग्जरी सूट रूम विथ ब्रेकफॉस्ट का भाड़ा जनवरी महीने में 23598 रुपये से 76000 रुपये हो गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि साल 2023 के शुरुआती महीनों में कम से कम 5,000 और अधिकतम 15,000 रुपये (प्लस जीएसटी) भाड़े में होटल मिल जाता था। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सेरेमनी के वजह से होटल संचालकों ने रेट बढ़ा दिए हैं। शान-ए-अवध, होटल राम में भी जनवरी महीने में रूम मिलना मुश्किल है।

सामान्य से अधिक रेट पर एडवांस बुकिंग

एक होटल संचालक कहते हैं कि जनवरी के दिनों में कमरों की बुकिंग सीजन के रेट के हिसाब से की गई है। दो पैसों की कमाई हो जाएगी। सामान्य कैटेगरी के अन्य होटलों का हवाला देते हुए बताते हैं कि उन लोगों ने 25000 रुपये में एडवांस बुकिंग की है। मतलब साफ है कि जनवरी में अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कमरे बुक कर पाना असंभव सा है।

कुछ होटल एडवांस बुकिंग के लिए तैयार नहीं

रामानदं होटल के मैनेजर सोनू निगम कहते हैं कि लोग जनवरी में कमरों की एडवांस बुकिंग कराना चाहते हैं। हालांकि खुद कमरों की एडवांस बुकिंग के लिए तैयार नहीं हैं। वह कहते हैं कि जनवरी में आने वाले लोगों के लिए सीजन के हिसाब से बुकिंग की जाएगी। तमाम होटलों में बड़े शहरों से एडवांस बुकिंग के लिए कॉल आ रहे हैं। ज्यादातर अभी से फुल हो चुके हैं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले राम भक्तों के स्वागत के लिए हमारी तैयारी पूरी है। वैसे भी अब यहां साल भर भक्तों के आने का सिलसिला जारी रहेगा।

एडवांस बुकिंग की होड़ में बढ़े भाव

रामभक्तों को गाइड करने वाले आनंद कुमार कहते हैं कि लोगों को पता है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान होटल में कमरे मिलना मुश्किल होगा। इसलिए समय से पहले ही लोग कमरों की एडवांस बुकिंग कराना चाह रहे हैं। एडवांस बुकिंग की इसी होड़ की वजह से होटलों के भाव बढ़ रहे हैं। ट्रैवेल एजेंसियां भी अपने कस्टमर के लिए होटलों में एडवांस बुकिंग करा रही हैं। धर्मशालाओं की बात करें तो वहां भी कमरों की एडवांस बुकिंग ने तेजी पकड़ ली है। हालांकि इनका किराया 500 से लेकर 1500 रुपये तक है।

Holy Ayodhya App से बुक कर सकते हैं होमस्टे

पर्यटन अधिकारी आरपी यादव कहते हैं कि अयोध्या में लगभग 170-175 होटल, 72 गेस्ट हाउस और करीबन 50 धर्मशालाए हैं। एकोमोडेशन में बढ़ोत्तरी के लिए 400 से ज्यादा पेइंग गेस्ट और होमस्टे की व्यवस्था कराई गई है। होली अयोध्या एप (Holy Ayodhya App) के जरिए कोई भी व्यक्ति होमस्टे बुक कर सकता है।

ये भी पढें-राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: रामलला के दर्शन कब कर सकेंगे आम श्रद्धालु? क्या लेकर जा सकेंगे और क्या नहीं? यहां जानें पूरी डिटेल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts