'काशी-मथुरा मिल जाएं तो मस्जिदों के पीछे नहीं जाएंगे, राम मंदिर कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी का बड़ा बयान

Published : Feb 05, 2024, 11:54 AM ISTUpdated : Feb 05, 2024, 12:09 PM IST
govind dev giri maharaj

सार

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि महाराज ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा-अयोध्या के बाद काशी और मथुरा के धार्मिक स्थलों का शांति से मिल जाएंगे तो हम लोग सभी मंदिरों से संबंधित मुद्दों को नहीं उठाएंगे।

अयोध्या. रामनगरी अयोध्या में कोरोड़ों के आराध्य भगवान श्रीराम के विराजमान होने के बाद अब काशी और मथुरा के मंदिरों को लेकर मांग तेज हो गई है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि महाराज ने रविवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा-अगर अयोध्या के बाद काशी और मथुरा के धार्मिक स्थलों का शांति से मिल जाएंगे तो हम लोग सभी मंदिरों से संबंधित मुद्दों को नहीं उठाएंगे। यानि इसके बाद कोई मांग नहीं करेंगे।

जानिए गोविंद देव गिरि महाराज क्या की मांग

दरअसल, गोविंद देव गिरि महाराज ने रविवार को पुणे में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता में यह बात कही है। इस दौरान वह पत्रकारों ने सवाल के जवाब दे रहे थे। तभी उन्होंने कहा-आयोध्या में आज शांति है। उन्होंने कहा-अयोध्या के बाद काशी और मथुरा के धार्मिक स्थलों के मिलने के बाद हम लोग किसी अन्य मंदिरों के जुड़े मामलों को नहीं उठाएंगे। क्योंकि हम लोगों को भविष्य में जीना है, भूतकाल में नहीं। बिना किसी विवाद के तीन मंदिर (अध्योया, काशी, मथुरा) हमें मिल जाते हैं तो हम सब बुराई-विवाद भूल जाएंगे।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी थे मौजूद

बता दें, श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज के 75वें जन्मदिवस के मौके पर देश के कई धार्मिक स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में वे पुणे में थे। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम में श्री श्री रविशंकर और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कई साधु-संत मौजूद थे।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कबड्डी प्रतियोगिता 2025: UP चैम्पियन-पूर्वोत्तर रेलवे उपविजेता, CM योगी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया
योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक