रामलला हम आएंगे-मंदिर वहीं बनाएंगे: अयोध्या के राममंदिर से जुड़ीं कुछ तारीखें रामभक्त कभी नहीं भूलेंगे, पढ़िए 12 बड़ी बातें

9 नवंबर, 2019 को जब सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या पर राममंदिर के पक्ष में फैसला आया, तो 500 साल पुराने विवाद का पटाक्षेप हो गया। 5 अगस्त, 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राममंदिर का भूमि पूजन किया था।

Amitabh Budholiya | Published : May 25, 2023 4:20 AM IST / Updated: May 25 2023, 09:53 AM IST
112

नई दिल्ली/अयोध्या. 'रामलला हम आएंगे-मंदिर वहीं बनाएंगे'...यह नारा 1990 के दशक में पुरजोर पर था। ये वही वक्त था, जब राममंदिर आंदोलन को लेकर लालकृष्ण आडवाणी सबसे बड़ा चेहरा बनकर उभरे थे। 9 नवंबर, 2019 को जब सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या पर राममंदिर के पक्ष में फैसला आया, तो 500 साल पुराने विवाद का पटाक्षेप हो गया। 5 अगस्त, 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राममंदिर का भूमि पूजन किया था। तब से लगातार मंदिर और उसके आसपास डेवलपमेंट वकर्स जारी था। अब संकेत मिले हैं कि जनवरी, 2024 में राममंदिर का भव्य निर्माण होगा। पढ़िए कुछ दिलचस्प फैक्ट्स....

212

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान से संकेत दिए हैं कि अयोध्या में राममंदिर का जनवरी, 2024 में उद्घाटन हो सकता है।

312

उद्घाटन से पहले राममंदिर परिसर का कंस्ट्रक्शन वर्क पूरा करने की दिशा में युद्धस्तर पर काम चल रहा है।

412

राम मंदिर परिसर में सहादतगंज से नया घाट तक 13 किलोमीटर लंबे रामपथ पर भी काम चल रहा है।

512

राम मंदिर पूर्व से पश्चिम तक 380 फुट लंबा, दक्षिण से उत्तर तक 250 फुट चौड़ा और 161 फुट ऊंचा है।

612

25 मई को VHP के मार्गदर्शक मंडल की बैठक में भाग लेने के लिए हरिद्वार पहुंचे राय ने बताया कि शुद्ध ग्रेनाइट से बना राम मंदिर का मंच 16 फीट ऊंचा है। सोर्स- getty images

712

राम मंदिर के तीन मंजिलों पर 392 स्तंभ या स्तंभ हैं। दिलचस्प है कि इनके निर्माण में लोहे और कंक्रीट का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

812

राम मंदिर के रामजानकी पथ और भक्ति पथ के कंस्ट्रक्शन की आउटलाइन भी तैयार हो चुकी है। यह रोड कॉरिडोर श्री राम जन्मभूमि और हनुमान गढ़ी मंदिर में श्रद्धालुओं की आवाजाही को आसान बनाएंगे।

912

सरकारी सूत्रों के अनुसार, राम जन्मभूमि पथ की चौड़ाई 30 मीटर और भक्ति पथ की चौड़ाई 14 मीटर होगी।

1012

उत्तराखंड के हरिद्वार में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय ने मीडिया से कहा कि मंदिर का उद्घाटन 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक कभी भी किया जा सकता है।

1112

बता दें कि राममंदिर आंदोलन 1992 में उग्र हो गया था। तब बाबरी मस्जिद को ढहा दिया गया था। अब उसी जगह पर ये राम मंदिर बन रहा है।

यह भी पढ़ें-रामभक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी: जनवरी में हो सकता है राममंदिर का भव्य उद्घाटन, दिसंबर में विराजेंगे रामलला, योगी ने दिए ये संकेत

1212

भाजपा ने श्रीराम जन्म भूमि को लेकर लंबी राजनीतिक लड़ाई लड़ी। चुनाव भी इसी के आधार पर लड़े।

यह भी पढ़ें-कांग्रेस के बाद TMC,AAP और CPI भी नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करेगी, विपक्ष का विरोध कि PM मोदी न काटें फीता

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos