गाजियाबाद. ये तस्वीरें दिल्ली-यूपी बॉर्डर से सटे पैसिफिक मॉल की हैं, जहां के 9 स्पॉ सेंटरों में बड़े स्तर पर सेक्स रैकेट चल रहा था। मुखबिरी के बाद जब पुलिस ने बुधवार(24 मई) का छापामार कार्रवाई की, तो मॉल घूमने आए लोग देखकर दंग रह गए। इन स्पॉ सेंटरों में ऑन डिमांड लड़कियां उपलब्ध करवाई जाती थीं। पुलिस की करीब 3 घंटे की कार्रवाई में इन स्पॉ सेंटरों से 69 लड़कियां और 31 युवकों को पकड़ा है।