शिव नाडर यूनिवर्सिटी की मर्डर-सुसाइड मिस्ट्री: अचानक ऐसा क्या हुआ कि गले मिलकर छात्रा को गोली मार लड़के ने खुद को शूट किया?

ग्रेटर नोएडा की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी कैम्पस में 18 मई को BA की स्टूडेंट को क्लासमेट द्वारा कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर देने का मामला मीडिया की चर्चा में है। हमलावर छात्र ने बाद में खुद को भी शूट कर लिया था। 

Contributor Asianet | Published : May 19, 2023 1:40 AM IST / Updated: May 19 2023, 12:45 PM IST
15

नोएडा. ग्रेटर नोएडा की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी कैम्पस में 18 मई को BA की स्टूडेंट को क्लासमेट द्वारा कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर देने का मामला मीडिया की चर्चा में है। हमलावर छात्र ने बाद में खुद को भी शूट कर लिया था। दोनों छात्रों की उम्र करीब 21 साल थी। वे एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते थे। इसे प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है, हालांकि पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है। घटना ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र की शिव नाडर यूनिवर्सिटी में दोपहर करीब 1.30 बजे हुई थी।

25

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी छात्र अनुज सिंह समाजशास्त्र (BA) का थर्ड ईयर स्टूडेंट था। गुरुवार दोपहर दोनों यूनिवर्सिटी के डाइनिंग हॉल के बाहर मिले। वहां उन्हें बात करते और गले मिलते देखा गया।

35

पुलिस का चश्मदीदों ने बताया कि बातचीत के बीच अनुज ने छात्रा को पिस्तौल से गोली मार दी। फिर यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल में अपने कमरे में भाग गया। वहां उसने खुद को गोली मार ली। पुलिस डिप्टी कमिश्नर (ग्रेटर नोएडा) साद मिया खान ने कहा कि छात्रा को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि दोनों छात्र अच्छे दोस्त थे, लेकिन बाद में कुछ विवाद हो गए थे।

45

अनुज सिंह अमरोहा जिले का रहने वाला था, जबकि स्नेहा चौरसिया कानपुर की रहने वाली थी। इस मामले में यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने घटना को दु:खद बताया है।

यह भी पढ़ें-शादी के दिन घर से भागी आदिवासी लड़की, पकड़े जाने पर पूरे गांव में जूतों की माला पहनाकर निकाली परेड, दिल्ली तक हड़कंप

55

पुलिस की जांच में सामने आया है कि अनुज ने स्नेहा के सीने में गोली मारी थी। बाद में उसने अपनी कनपटी पर पिस्टल लगाकर ट्रिगर दबा दिया।

यह भी पढ़ें-Shocking Suicide: रस्मों के दौरान मंडप में दूल्हा-दुल्हन ने एक साथ खा लिया जहर-लड़के की मौत, वेंटिलेटर पर तड़प रही लड़की

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos