विदाई से पहले दुल्हन डालने पहुंची वोट तो कहीं मचा रहा हंगामा-तस्वीरों में देखिए UP निकाय चुनाव का नजारा

UP Nikay Chunav 2023: यूपी में नगर निकाय चुनाव के दूसरे फेज के लिए वोटिंग चल रही है। बांदा में सजी, धजी दुल्हन पति के साथ वोट डालने पहुंची तो देखने वाले हैरान रह गए। दूल्हे के साथ सात फेरे लेने के बाद दुल्हन विदाई से पहले वोट डालने पहुंची थी।

Rajkumar Upadhyay | Published : May 11, 2023 10:34 AM IST / Updated: May 11 2023, 04:19 PM IST
111
विदाई से पहले दुल्‍हन ने डाला वोट

दुल्हन ने वोट की कीमत समझी और विदाई से पहले वोट डालने आ गई। दुल्‍हन अपनी मॉं और पति के साथ वोट डालने पहुंची थी। 

211
शादी से पहले मतदान

हाथरस निकाय चुनाव में पूजा ने शादी के पहले मतदान किया। उसने सासनी के जूनियर हाई स्कूल स्थित पिंक बूथ पर वोट डाला। हाथ में चूड़ियां और मेंहदी रचा कर मतदान करने पहुंची पूजा ने बताया कि उनकी आज शाम को शादी है। उससे पहले उन्होंने वोट डाल कर अपनी कर्तव्य निभाया।

311
दिव्‍यांग ने बलिया पुलिस को कहा-थैंक्‍यू

बलिया में पुलिस ने एक दिव्यांग बुजुर्ग मतदाता को सहारा देकर मतदान कराया। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। रसड़ा नगरपालिका पोलिंग बूथ पर पुलिस की मदद के लिए दिव्यांग बुजुर्ग ने बलिया पुलिस को थैंक्यू कहा।

411
बुजुर्ग मतदाताओं के लिए नहीं दिखी व्‍यवस्‍था

अमेठी में निकाय चुनाव तैयारियों को लेकर मतदान से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों की तैयारियां सामने आ गई। जब एक बुजुर्गों को परिजन अपने गोद में लेकर मतदान के लिए पहुंचे। मुसाफिरखाना नगर पंचायत के पिंक बूथ पर बुजुर्ग मतदाताओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं दिखी।

511
व्‍हीलचेयर पर बैठकर वोट डालने पहुंची बुजुर्ग

एक बुजुर्ग अपने परिजनों के साथ व्‍हीलचेयर पर बैठकर वोट डालने पहुंची।

611
वोटर लिस्‍ट से मतदाताओं के नाम गायब होने पर हंगामा

पीलीभीत नगर पालिका इलाके के बूथ 18 पर मतदाताओं ने हंगामा कर दिया। सैकड़ों मतदाताओं ने बीएलओ पर पर्ची नहीं देने का आरोप लगाया। हंगामा बढ़ता देख ​मजिस्ट्रेट ने बीएलओ को तलब किया और मतदाताओं की पर्ची बनवाई। कई बूथों पर इसलिए हंगामा होता रहा, क्योंकि वोटर लिस्ट से मतदाताओं के नाम गायब थे।

711
फूट-फूटकर रोईं सपा प्रत्याशी अर्चना पांडा

बुलंदशहर की सपा प्रत्याशी अर्चना पांडा फूट-फूटकर रोती दिखी। वह नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी हैं। उनके समर्थकों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने गुंडे बुला रखे हैं।

811
वोटिंग के पहले फायरिंग

कानपुर में निकाय चुनाव की वोटिंग से पहले नगर पालिका अध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार के पति को कथित तौर से गोली मारने की घटना सामने आई है। मतदान से पहले हुए इस वारदात से इलाके में हड़कम्प मचा है। जानकारी के अनुसार, ये पूरा मामला घाटमपुर नगर पालिका का है। अध्यक्ष पद की निर्दलीय उम्मीदवार स्नेहलता यादव के पति गजराज यादव पर को गोली मारी गई है, जो उनके बांए हाथ में लगी है। बाइक सवार बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। हालांकि पुलिस इस वारदात को संदिग्ध मानकर अपनी पड़ताल कर रही है।

911
Bjp MLA और BSP प्रत्याशी पति में तीखी झड़प

गाजियाबाद में बीजेपी एमएलए नंद किशोर गुर्जर और बसपा प्रत्याशी के पति असद अली में तीखी झड़प हुई। लोनी इंटर कॉलेज में मतदान के दौरान हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने असद को बाहर का रास्ता दिखाया।

1011
BJP MLA और उनकी पत्नी नहीं डाल सके वोट

कानपुर के बिल्हौर से बीजेपी विधायक राहुल सोनकर का नाम वोटर लिस्ट से गायब मिला। उनकी पत्नी का नाम भी सूची में नहीं है। मायूस और नाराज होकर पति पत्नी मतदान केंद्र से लौटे। ​वोटर लिस्ट में नाम नहीं हो पाने की वजह से वोट नहीं डाल सके।

1111
कन्नौज में हंगामा

कन्नौज में मतदान के दौरान सपा और भाजपा समर्थकों के बीच हंगामा हो गया। दोनों पक्ष एक दूसरे से भिड़ गए। सपा प्रत्याशी ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया। पुलिस ने बवाल मचा रहे लोगों को खदेड़ा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos