मकराना मार्बल के विकल्प को लेकर जो भी निर्णय होगा उस पर सर्वसम्मति से फैसला होगा। निर्माण सामग्री में गुणवत्ता को लेकर कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। दरअसल मकराना मार्बल की विशेषता है कि वह सैकड़ों साल तक बिना रंग-रूप में बिना परिवर्तन के यथावत रहता है। वहीं दूसरे पत्थर चार-छह सालों में रंग रूप बदलने लगते हैं।