अयोध्या में भव्य राम मंदिर ले रहा आकार, तेजी से जारी है काम, देखें Photos

प्रभु राम की नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर आकार ले रहा है। निर्माण कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। इस बीच श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा कुछ तस्वीरें जारी की गई हैं।

Contributor Asianet | Published : May 2, 2023 5:34 AM IST

15

अयोध्या: श्रीरामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के निर्माणाधीन मंदिर में काम जारी है। इस बीच मंदिर के गर्भगृह में मकराना मार्बल की छत का काम लगभग पूरा हो गया है। इस बीच श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से मंदिर निर्माण को लेकर कुछ फोटो सोशल मीडिया पर साझा किए गए हैं।

25

मंदिर में गर्भगृह की छत पर मार्बल के नक्काशीदार पत्थरों को अर्द्धचंद्राकार रूप में लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक छत को लेकर भी भूतल का काम तकरीबन 75 फीसदी तक पूरा हो गया है। चौखट के साथ ही मार्बल की दीवार का निर्माण भी करवाया गया है। हालांकि नक्काशीदार फर्श का निर्माण अभी पूरा नहीं हो सका है।

35

इस बीच तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपतराय के द्वारा जानकारी दी गई की राजस्थान की खदानों में मार्बल की कुछ कमी हो गई है। इसके चलते निर्माण कार्य को थोड़ा सा धीरे किया गया है। इसी के साथ मकराना मार्बल के विकल्प को लेकर भी बातचीत की जा रही है।

45

मकराना मार्बल के विकल्प को लेकर जो भी निर्णय होगा उस पर सर्वसम्मति से फैसला होगा। निर्माण सामग्री में गुणवत्ता को लेकर कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। दरअसल मकराना मार्बल की विशेषता है कि वह सैकड़ों साल तक बिना रंग-रूप में बिना परिवर्तन के यथावत रहता है। वहीं दूसरे पत्थर चार-छह सालों में रंग रूप बदलने लगते हैं।

55

बताया जा रहा कि रामलला के मंदिर में भूतल का काम अपनी गति से चल रहा है। भूतल के अष्टकोणीय गर्भगृह में 8 मार्बल के स्तम्भों के अलावा शेष भाग पर लगाए गए 160 स्तम्भों पर बीम लगाने का काम भी जारी है। माना जा रहा है कि यह कार्य जून तक पूरा कर लिया जाएगा।

अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता खत्म, पिता की राजनीतिक विरासत को संभाल सकती है बेटी नूरिया

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos