उमेश पाल हत्याकांड के बाद ऐसे हुआ अतीक के बेटे असद और गुलाम का एनकाउंटर, देखें Photos
यूपी एसटीएफ की टीम ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। पुलिस लगातार उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।
उमेश पाल हत्याकांड मामले में यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ की टीम ने माफिया के बेटे असद और शूटर गुलाम को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। झांसी में यह एनकाउंटर हुआ।
असद और गुलाम दोनों पर ही पुलिस की टीम ने बीते दिनों 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। दोनो की तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश भी दे रही थी। इसी बीच टीम को बदमाशों के झांसी में होने की सूचना मिली और इन दोनों को पकड़ने का प्रयास किया गया। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में असद और गुलाम को ढेर किया गया।
उमेश पाल की दिनदहाड़े प्रयागराज में हुई हत्या के बाद से ही असद और गुलाम फरार थे। घटना के चार दिन बाद ही पुलिस ने पहला एनकाउंटर किया था और अरबाज को ढेर कर दिया था। उसके बाद 6 मार्च को उस्मान उर्फ विजय को भी एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया था।
उमेश पाल को 24 फरवरी 2023 को उसके घर के पास गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतारा गया था। उस पर बम से भी हमला किया गया था। इस घटना के बाद आरोपी बड़े आराम से फरार हो गए थे। हालांकि सीसीटीवी में इस घटना की बर्बरता कैद हो गई थी। उसी के आधार पर माफिया अतीक के बेटे असद की पहचान हुई थी।
पुलिस एनकाउंटर में मारा गया असद अतीक अहमद का तीसरे नंबर का बेटा था। माफिया का बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल में बंद है और दूसरे नंबर का बेटा नैनी जेल में है। माफिया का चौथे और पांचवे नंबर का बेटा नाबालिग है और दोनों बाल सुधार गृह में बंद हैं।
एनकाउंटर के बाद पुलिस ने असद के बाद से अत्याधुनिक ब्रिटिश बुलडॉग रिवाल्वर बरामद की है। बताया जा रहा है कि यह अत्याधुनिक विदेशी पिस्टल है। इस पिस्टल से एक राउंड में 12 फायर किए जा सकते हैं। एनकाउंटर के दौरान असद ने इसी पिस्टल से पुलिस पर फायरिंग की थी। वहीं गुलाम के पास से वाल्थर पी 88 पिस्टल बरामद हुई है।