'भए प्रकट कृपाला' रामनवमी पर पुष्पों से सजाया गया श्रीरामजन्मभूमि परिसर, देखें Photos

रामनगरी अयोध्या में रामनवमी पर भक्तों में अलग ही उत्साह देखने को मिला। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में भी आस्था की डुबकी लगाई और प्रभु राम के दर्शन करने के लिए पहुंचे।

Contributor Asianet | Published : Mar 30, 2023 8:20 AM IST

15

अयोध्या: यूपी में रामनगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान भक्तों की भारी भीड़ रामलला के दर्शन करने के लिए वहां पर पहुंचे। रामलला के दर्शन की अवधि में यहां एक घंटे की बढ़ोत्तरी भी भीड़ को देखते हुए की गई है। सुबह 30 मिनट और शाम को 30 मिनट दर्शन का समय बढ़ाया गया है।

25

रामनवमी पर मंदिर में जमकर गीत गाए गए। इस बीच राम मंदिर को 50 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। अस्थाई मंदिर में मनाए गए जन्मोत्सव के दौरान कपाट खुलते ही भक्तों ने जय श्री राम के नारे लगाए।

35

अयोध्या में रामनवमी को लेकर सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए गए हैं। पुलिस के साथ ही पीएसी और अन्य पुलिस फोर्स भी वहां पर लगाई गई हैं। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में डुबकी भी लगाई।

45

बताया जा रहा है कि प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए वहां 15 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं। देश ही नहीं विदेशों से भी लोग वहां पर आए हुए हैं। इस बीच अयोध्या के घर-घर में सोहर और बधाई गूंज रही है।

55

रामनवमी पर कनक भवन में भी भक्तों की भारी भीड़ है। कपाट खुलने से पहले ही वहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा हो गए। इस बीच भक्त भजन गाते और अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए।

नवरात्रि पर मंदिर पहुंचे सिक्योरिटी गार्ड ने जेब से निकाली ब्लेड और काटकर चढ़ा अपनी जीभ, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos