नैनी जेल में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय भी 13 से 23 सितंबर तक कैद रहे। इस जेल में जीबी पंत, मोतीलाल नेहरू, रफी अहमद किदवई, हसरत मोहानी, विजयलक्ष्मी पंडित और अबुल कलाम आजाद भी कैद रहे। जब नैनी जेल में विजयलक्ष्मी पंडित और अबुल कलाम आजाद कैद थे, तब महात्मा गांधी उनसे मिलने आए थे।