माफिया अतीक-अशरफ शूटआउट से चर्चा में आई ये जेल, पूर्व PM से लेकर कुख्यात गैंगस्टर तक रह चुके हैं इसमें बंद

उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की सरेआम गोली मारकर हत्या करने के बाद प्रयागराज की नैनी जेल सोशल मीडिया ट्रेंड में है। अतीक-अशरफ के हत्यारों को इसी जेल में भेजा गया है। यहीं अतीक का एक बेटा अली भी बंद है।

Amitabh Budholiya | Published : Apr 17, 2023 3:46 AM IST / Updated: Apr 17 2023, 11:08 AM IST
110

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की सरेआम गोली मारकर हत्या करने के बाद प्रयागराज की नैनी जेल सोशल मीडिया की ट्रेंड में है। अतीक-अशरफ के हत्यारों को इसी जेल में भेजा गया है। यहीं अतीक का एक बेटा अली भी बंद है। बता दें कि डबल मर्डर के आरोपी शूटर सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में नैनी जेल भेजा गया है। नैनी जेल का एक यादगार इतिहास रहा है।

210

नैनी जेल का निर्माण 1889 में अंग्रेजों ने कराया था। तब प्रयागराज को इलाहाबाद कहते थे। तब इस जेल की क्षमता 3000 कैदियों की थी।

310

इलाहाबाद आजादी की लड़ाई के समय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का प्रमुख गढ़ हुआ करता था। इसलिए इस जेल में राजनीतिक कैदियों को रखा जाता था।

410

भारत के पहले प्रधानमंत्री रहे जवाहर लाल नेहरू भी 1930 में इस जेल में कैद रहे थे। नेहरू स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान 9 साल जेल में रहे, जिसमें 5 बार नैनी जेल में बंद किया गया।

510

नैनी जेल में नेहरूजी 14 अप्रैल 1930 को 181 दिन के लिए कैद किया गया था। लेकिन सजा बढ़कर 100 दिनों के लिए 19 अक्टूबर 1930 को उन्हें फिर जेल में डाल दिया गया। 26 दिसंबर 1931 को तीसरी बार, 24 अगस्त 1933 से 30 अगस्त 1933 तक चौथी बार और 23 अगस्त 1934 से 27 अगस्त 1934 पांचवीं बार नेहरू इस जेल में रहे।

610

नेहरू ने नैनी जेल से ही बेटी इंदिरा गांधी को चिट्ठियां लिखना शुरू की थीं। इन्हीं चिट्ठियों को संग्रहित करके 'विश्व इतिहास की झलक' नामक किताब छपी थी।

710

नैनी जेल में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय भी 13 से 23 सितंबर तक कैद रहे। इस जेल में जीबी पंत, मोतीलाल नेहरू, रफी अहमद किदवई, हसरत मोहानी, विजयलक्ष्मी पंडित और अबुल कलाम आजाद भी कैद रहे। जब नैनी जेल में विजयलक्ष्मी पंडित और अबुल कलाम आजाद कैद थे, तब महात्मा गांधी उनसे मिलने आए थे।

810

अतीक अहमद और अशरफ के किलर सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य नैनी जेल में भेजे गए हैं। इससे यह जेल चर्चा में हैं।

910

नैनी जेल में ही अतीक का एक बेट अली बंद है। ऐसे में जेल में गैंगवार की आशंका बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें-पुलिस चौकी के बाथरूम में रेपिस्ट ने कर दिखाया ऐसा खतरनाक स्टंट कि पुलिसवालों के पसीने छूट गए

1010

अतीक अहमद और अशरफ पर 15 अप्रैल की रात प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी।

यह भी पढ़ें-कौन हैं मौत के मुंह से निकली ये यंग खूबसूरत MLA, जिन्हें कहना पड़ा-'बच गई, वर्ना भगवान के पास होती पक्का या ICU में'

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos